गरियाबंद

15 ने किया कांग्रेस प्रवेश, बिहान योजना का आमसभा व सम्मान समारोह
23-May-2023 7:10 PM
15 ने किया कांग्रेस प्रवेश, बिहान योजना का आमसभा व सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 23 मई। शहर से लगे ग्राम पंचायत पारागांव में सोमवार को बिहान योजना की महिलाओं के आम सभा व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में ग्राम संगठन द्वारा प्रतिवेदन में संचालित 42 समूह के बहनों द्वारा बकरी पालन, बांस से निर्मित वस्तुएं, सब्जी उत्पादन व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहान योजना अर्थात ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध और उनसे महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में होने वाले सहयोग व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा गौठान के माध्यम से ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है, जब अविभाजित मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के समय अभनपुर में करीब 800 समूह का गठन करवा कर उन्हें मध्यान भोजन निर्माण, आंगनबाड़ी में गर्म भोजन और अन्य योजना में कार्य करवाने का अवसर दिलवाया। उसी के बाद सुरता कार्यक्रम जैसे बड़े आयोजन कर महिलाओं को निर्भीक बनाया इस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार के अनेक योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर दिख रहा है।

कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं के साथ मानिकचौरी सोसायटी अध्यक्ष चंद्रहास साहू,अरुणा शुक्ला, नवागांव सरपंच भागवत साहू, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, दुलारी देवांगन, पंच गीता साहू, पूर्णिमा, मनीषा साखरे, रानू भोई, दुर्गा मानिकपुरी, देव सिंह, कुलेश्वर,प्यारेलाल सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि पंच परिवार व ग्राम वासियों की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार एवं विधायक के कार्यकाल से संतुष्ट होकर ग्राम के 15 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया, जिसमें निजाम खान, शहंशाह, राज, लालू, डायमूल, सोनू आदि शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news