कोण्डागांव

कोर्ट के आदेश के बाद भी माजिसा राइस मिल बंद नहीं
23-May-2023 9:10 PM
कोर्ट के आदेश के बाद भी माजिसा राइस मिल बंद नहीं

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

कोंडागांव, 23 मई। जन स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहे माजिसा राईस मिल को न्यायालय द्वारा बंद करने के पारित आदेश का पालन नहीं होने की शिकायत सहित राईस मिल संचालक द्वारा वर्तमान में कराए जा रहे निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश,निर्धारित समय सीमा में करने की मांग ग्रामीणों ने की है। कलेक्टर जन चौपाल में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने चेतावनी दी कि एक हफ्ता के बाद फिर आंदोलन की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन  में उल्लेख है कि महात्मा गांधी वार्ड, कोण्डागांव, तहसील एवं जिला कोण्डागांव, छ.ग. में नियमों को ताक में रखकर संचालित किए जा रहे माजिसा राईस मिल को बंद कराने हेतु वर्ष 2013-14 से ही सक्षम माननीय न्यायालय एवं सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष विधिपूर्वक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर निरंतर निवेदन करते रहने पर सक्षम माननीय न्यायालय के द्वारा माजिसा राईस मिल को बंद करने हेतु स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद आज पर्यन्त माजिसा राइस मिल को बंद नहीं किया गया है।

आगे बताया कि राइस मिल संचालक द्वारा मिल को बंद करने के बजाय अपने राईस मिल का विस्तार करने हेतु वर्तमान में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसके कारण माजिसा राईस मिल द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से स्वास्थ्यगत दुष्परिणाम झेल रहे आवेदकगणों को मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि मामले की जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज की मांग किए जाने पर आवेदकगण आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।

ज्ञापन सौंपने  के दौरान कन्हैया दास मानिकपुरी नफीसा बेगम, शिव देवांगन, मुकेश मारकंडेय, गजेंद्र कुर्रे, रितेश कोर्राम, भुवन पटेल, समीर कुलदीप, गोविंद मानिकपुरी, नानू मानिकपुरी, तुला मानिकपुरी, बिंदु कोर्राम, मनवती पोयम, फुलेश्वरी बांधे, राजोबाई कुर्रे, छोटी कुर्रे , बुसकी, सुंदरी भाई, बादल बधाइयां, पिंटू, लेलेमा बंदरिया, यशवंत कोशरो, आशीष बघेल, पप्पू देवांगन, जयमो कोर्राम, रेणुका दास मानिकपुरी, प्रमोद बंजारे, भुवन पटेल , चित्रलेखा जांगड़े, धनेश्वरी जांगड़े,करण निषाद, कुंती उपस्थित रहीं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news