बिलासपुर

चौथे प्रयास में अभिषेक 179 रैंक पर पहुंचे, बनेंगे आईपीएस
24-May-2023 6:30 PM
चौथे प्रयास में अभिषेक 179 रैंक पर पहुंचे, बनेंगे आईपीएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 मई। रेलवे जोन मुख्यालय में चीफ कंट्रोलर विनय कुमार चतुर्वेदी के बेटे अभिषेक ने यूपीएससी में 179 रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। उनका भारतीय पुलिस सेवा में चयन होना निश्चित है।

अभिषेक के चयन से रेलवे और बिलासपुर शहर में हर्ष का माहौल है वहीं यूपी के बलिया जिले के चैनछपरा गांव में भी खुशी का माहौल है, जहां से विनय चतुर्वेदी आते हैं। अभिषेक की माता संगीता चतुर्वेदी गृहणी हैं। उनकी बहन निधि दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रही हैं। अभिषेक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से सन् 2012 में 9.4 सीजीपीए से 10वीं परीक्षा उत्तरण की थी और 12वीं में गणित के साथ उन्होंने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से 2018 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। अभिषेक को लॉन टेनिस खेलने का शौक है। कोविड-19 के दौरान उन्होंने बिलासपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। रोजाना 6 घंटे पढ़ते थे, साथ ही 2 घंटे अखबार भी देखते थे।

अभिषेक ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की। इसके पहले के 3 प्रयासों में वे प्रिलिमनरी भी पास नहीं कर पाए थे।

वहीं शहर के नेहरू नगर निवासी देवेंद्र कश्यप व सरोज कश्यप की बेटी अनामिका ने यूपीएससी में 542वी रैंक हासिल की है। उनका यह तीसरा प्रयास था। अपने रैंक से संतुष्ट नहीं है और आगे और तैयारी करेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news