बालोद

चिटफंड कंपनी का नौवां डायरेक्टर बंदी, करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में 8 पहले गिरफ्तार हो चुके हैं
24-May-2023 6:45 PM
चिटफंड कंपनी का नौवां डायरेक्टर बंदी, करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में 8 पहले गिरफ्तार हो चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 24 मई। दिव्यानी चिटफंड कंपनी के नौवें डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है। इससे पहले 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस के अनुसार विभिन्न प्रार्थीयों ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कंम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर षड्यंत्र पुर्वक आम जनता से करोडों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राशि नहीं देकर निर्देशकों ने धोखाधड़ी कर कंपनी को बंद कर भाग गये है।

आरोपीयों के खिलाफ नामजद अपराध क्रमांक 140 / 15 व 319 / 2016 धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनिय, धारा 10 छ.ग. निपेक्षकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना में नामजद 8 डायरेक्टर पूर्व में गिरफतार कर जेल भेजा गया है।

 पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा चिटफंड के फरार आरोपी की पता तलाश हेतु पूर्व में विशेष टीम भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर (म. प्र. ) टीम भेजा गया था। जिन्होंने पूर्व में आरोपी राजेश सिंह यादव के घर पर रेड कार्यवाही किया गया था। जो अपने घर से फरार होने से उक्त आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आया था।

23 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजेश सिंह यादव जो गढ़पुरा भिण्ड (म. प्र. ) जो थाना बालोद में पंजीबद्ध अपराध के सबंध में अग्रिम जमानत हेतु जिला न्यायालय बालोद में आकर जमानत हेतु वकील की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी राजेश सिंह यादव को पकडक़र थाना बालोद पुलिस के द्वारा थाना बालोद लाकर पूछताछ करने से अपना जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news