बालोद

अभाविप ने पीएससी चेयरमैन का फूंका पुतला, पुलिस से झूमा-झटकी भी
25-May-2023 2:53 PM
अभाविप ने पीएससी चेयरमैन का फूंका पुतला, पुलिस से झूमा-झटकी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 25 मई।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने सीजीपीएससी परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए सीजीपीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया। पुतला दहन के लिए पुलिस और अभाविप क्रायकर्ताओं के बीच झूमा झटकी हुई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष कौशिक ने आरोप लगाते कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों को जहां उम्मीद रहती है कि तैयारी के बाद उन्हें बेहतर परिणाम मिलेगा, परंतु कांग्रेस सरकार में पीएससी के चेयरमैन द्वारा अपने करीबियों को पीएससी का लाभ दिया गया है, इसके कारण उन हजारों लाखों बच्चों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है जो कि इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। यूं कह सकते हैं कि करीबियों और पहचान वालों को लाभ लिया दिया गया है और कहीं ना कहीं लेनदेन भी हुई है यदि सही से परिणाम आता तो आज छत्तीसगढ़ में स्थिति कुछ और ही रहती।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोकेंद्र कुर्रे ने बताया कि पुतला दहन करने से पूर्व हम शवयात्रा निकाल रहे हैं, शवयात्रा निकालकर हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि उनका होना न होना एक बराबर है। आरोप लगाया कि पीएससी परीक्षा में उनकी मनमर्जी चली, इससे उन लाखों बेरोजगार युवाओं को कुछ नहीं मिला जो पीएससी का सपना संजोए बैठे हुए थे। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे छत्तीसगढ़ में इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है। यदि इस तरह से चयन हुआ तो प्रदेश को अच्छे अफसर कहां से मिल पाएंगे?

पुलिस और अभाविप कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन को लेकर जमकर झूमा-झटकी देखने को मिली।  पुलिस जहां पुतला को छीनने और फिर बुझाने की जुगत में लगी रही, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुतला दहन करने में जुटे रहे।

पुतला दहन लगभग हो ही चुका था कि पुलिस पानी डालने के लिए तेजी से दौड़ी आई, परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पुलिस दोनों पुतले को लेकर संघर्ष करते नजर आए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news