दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मई। जिले के सभी स्तर के स्वास्थ्य केन्द्रों में औषधियों की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों को देखते हुए मरीजों के उपचार की व्यवस्था, स्टॉफ की नियमित उपस्थिति आदि के संबंध में जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सधन निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बचेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन एवं ड्यूटी रोस्टर की जानकारी ली तथा नियमित रूप से समय पर अस्पताल खोलने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों का पंजीयन ऑनलाइन करने एवं शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा एवं औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईडीएल के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाइयां रखने के लिए संस्था प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, जिला सलाहकार यूनिसेफ डॉ. पायल मिश्रा, जिला आर एमएनसीएच सलाहकार अंकित सिंह मौजूद थे।