कोण्डागांव

गोठान समिति का महीनों से भुगतान लंबित, रोका छेका सिर्फ कागज़ों पर
25-May-2023 8:13 PM
गोठान समिति का महीनों से भुगतान लंबित, रोका छेका सिर्फ कागज़ों पर

कोण्डागांव, 25 मई। चलबो गोठान खोलबो पोल अंतर्गत दो दिवसीय निरीक्षण में भाजपा नेता और बस्तर महाराजा कमलचन्द्र भजदेव ने कोंडागाव के माकड़ी मंडल अंर्तगत केरावाही, लुभा, माँझीबोरंड, बाग़बेडा एवं कावरा, माकड़ी, ओटेंडा, जरण्डी के गोठान का दौरा कर निरीक्षण किया।

 इस दौरान ग्रामीणों संग गौठान के गोठ का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गौठान में चारे पानी की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। उन्होंने कहा कि गौठान समिति के लोगों को पैसा भी नहीं मिल रहा है । ग्रामीणों की मौजूदगी में गोठानों की धांधली का भौतिक परीक्षण किया, जहां गोठानों में गाय, गोबर, चारा, पानी कहीं नहीं दिखा ।

 निरीक्षण के दौरान पाया कि ओटेंडा में कागज़ों पर गोबर खरीदी हुई है, वहीं दूसरी ओर गोठान समिति को पैसे नहीं मिले हैं। कावरा के गोठान में न ही बाउंड्रीवॉल है न ही फेंसिंग, केवल दिखावे के लिए नाली बना दी गई है ।

इसी प्रकार माकड़ी स्थित गोठान मे भी भारी अनियमितता पाई गई। यहाँ न तो चारा पानी की व्यवस्था नजऱ आई न ही व्यवस्थित तरीक़े से खाद बनाने का काम नजर आ रहा है । 

इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा सहित चंदन साहू, दीपेन्द्र नाग, संजू ग्वाल, ललित पोयाम, भानु ठाकुर, हेमधर पटेल, विष्णु पांडे, रोशन सेन, विमल मानिकपुरी, मोहन मरकाम, महेंश नेताम, दिनेश नेताम, पंचीया चौहान, कृष्ण साहू, लच्छिंदर मरकम, नारद नाग, शिवेंद्र पोयाम सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news