बिलासपुर

जांच में बाधा डाल रही एनआईए और भाजपा, लोग झीरम के अपराधियों को सलाखों में देखना चाहते हैं-पांडेय
26-May-2023 12:25 PM
जांच में बाधा डाल रही एनआईए और भाजपा, लोग झीरम के अपराधियों को सलाखों में देखना चाहते हैं-पांडेय

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 26 मई। जिला कांग्रेस कमेटी ने नक्सली हमले की बरसी और कांग्रेस के पूर्व सांसद श्रीकांत वर्मा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम रखा। इस मौके पर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि झीरम हमले की जांच में एनआईए और भाजपा व्यवधान पैदा कर रही है। इस 10वीं बरसी पर जांच और न्याय की आस में परिजनों की आंखें पथरा गई हैं। एनआईए ने स्थल निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान में लापरवाही बरती है। भूपेश सरकार एसआईटी से जांच कराना चाहती है, पर भाजपा नेता ने कोर्ट जाकर इसमें बाधा पैदा कर दी है। ,

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि झीरम घाटी हमला मानवता को शर्मसार करने वाली निशृंस्ता की पराकाष्ठा थी, जिसमें विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेश शर्मा, दिनेश पटेल सहित 32 नेता और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

महापौर रामशरण यादव ने स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा को याद करते हुए कहा कि वे बिलासपुर को कस्बे से महानगर के रूप में विस्तार देने वाले शख्स थे। उन्होंने राज्यसभा सदस्य रहते हुए अपने फंड की अधिकांश राशि बिलासपुर में खर्च की। बिलासपुर जैसे छोटे से शहर से उठकर उन्होंने साहित्य और राजनीति में देशभर में पहचान बनाई। उन्होंने जो काम किया है वह अविस्मरणीय है। गरीबी हटाओ, जात पर ना पात पर, पर मोहर लगेगी हाथ पर, जैसे कालजयी स्लोगन कांग्रेस के लिए उन्होंने लिखा। वे एक गीतकार, लेखक, पत्रकार, समीक्षक, यात्रा वृतांत लेखक व समालोचक थे। काव्य संग्रह मगध पर उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार यादव, जफर अली, राकेश शर्मा, राजेश शुक्ला, ऋषि पांडे, अरविंद शुक्ला, पिंकी बत्रा, शिल्पी तिवारी, आशा पांडे, डॉ. बद्री जायसवाल एसएल रात्रे, माधव ओत्तलवार, अखिलेश बाजपेयी, अर्जुन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news