कोण्डागांव

चतुर्थ-तृतीय वर्ग भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने सौंपा ज्ञापन
26-May-2023 9:45 PM
चतुर्थ-तृतीय वर्ग भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने सौंपा ज्ञापन

मांग पूरी नहीं होने पर 29  को महाधरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 26 मई।
  छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से हाल ही में कई विभागों के लिए रिक्त पदों के विरुद्ध भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन भर्तियों में बस्तर के बेरोजगारों को वंचित होने की संभावनाओं को व्यक्त करते हुए एसटी एससी ओबीसी मूलनिवासी समाज समन्वय समिति ने 25 मई को कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि, समाज के बेरोजगारों के लिए किए जा रहे मांग को पूरा नहीं किया गया तो 29 मई को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में महा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हाल ही में शासन के माध्यम से विभिन्न विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पूरी भर्ती प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में एसटी एससी ओबीसी मूलनिवासी समाज समन्वय समिति का मानना है कि, प्रदेश स्तर पर किए जा रहे भर्ती से बस्तर के मूलनिवासी इस भर्ती में वंचित रह जाएंगे। इसे लेकर समाज ने मोर्चा भी खोल दिया है।

6 बिंदुओं का सौंपा ज्ञापन
समाज के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन के कहा गया हैं कि, बस्तरं संभाग घोषित पाचवीं अनुसूची क्षेत्र है, यहां के निवासी सुदूर वनांचल क्षेत्र जहां आवागमन की पर्याप्त सुविधा का अभाव है, बस्तर में एजुकेशन हब या कोचिंग सेंटर और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं का अभाव है जिससे यहां के बेरोजगार अन्य क्षेत्रों के बेरोजगारों से कॉम्पिटीशन करने में अक्षम है, रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में जहां शैक्षणिक वातावरण एवं गतिविधियां हैं उसका बस्तर में पूर्णतया अभाव है, बस्तर क्षेत्र के बाहर के लोगों की नियुक्तियां होने से तीन वर्ष पश्चात् एन-केन-प्रकारेण स्थानांतरण करवा कर अपने मूल क्षेत्र में चले जाते हैं, जिससे पद रिक्त हो जाता है, और स्थानीय लोग स्थानीय भाषा, बोली यथा-गोंडी, हल्बी, भतरी आदि के जानकार होते हैं जिससे कर्तव्य निर्वहन में आसानी होती है, साथ ही गुणवत्ता में भी सुधार होता है।  स्थानीय लोग स्थानीय भाषा, बोली यथा-गोंडी, हल्बी, भतरी आदि के जानकार होते हैं जिससे कर्तव्य निर्वहन में आसानी होती है साथ ही गुणवत्ता में भी सुधार होता है।

29 को चौपाटी मैदान में धरना प्रदर्शन और रैली के 
एसटी एससी ओबीसी मूल निवासी समाज समन्वय समिति जिला कोण्डागांव ने मांग किया है कि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के विभिन्न विभाग के विभिन्न पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती की जाये। मांग को लेकर मूल निवास समाज समन्वय समिति 29 मई को चौपाटी मैदान में धरना प्रदर्शन करेगा। जिसके बाद रैली के माध्यम से कलेक्टर कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news