बालोद

नहीं खुला शराब दुकान तो चक्काजाम...
28-May-2023 3:02 PM
नहीं खुला शराब दुकान तो चक्काजाम...

ग्रामीणों ने कहा अवैध शराब बिक्री से अच्छा है कि सरकार यहां पर दुकान खोले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 मई। अक्सर
देखते हैं कि लोग शासन एवं प्रशासन के पास शराबबंदी, अवैध शराब जैसे मामले लेकर निराकरण के लिए पहुंचते हंै तो बालोद जिले के करहीभदर के सरपंच एवं ग्रामीण आज गांव में शराब दुकान खुलने की मांग लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामवासी चाहते हैं कि अवैध शराब बिक्री से अच्छा है कि सरकार यहां पर दुकान खोले।
दरअसल, करहीभदर में आज से लगभग 10 वर्ष पहले शराब दुकान संचालित हुआ करता था। ग्रामीणों ने कुछ और मांगें भी प्रशासन से रखी है।

उप तहसील एवं थाने की मांग भी
ग्राम पंचायत करहीभदर के सरपंच लीलाराम डडसेना ने बताया कि हम चार बिंदुओं को लेकर प्रशासन के पास पहुंचे हुए हैं और हम काफी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं। 

सरपंच ने बताया कि हम गांव को उप तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं। इस गांव से बालोद लगभग 15 किलोमीटर और लगभग 12 किलोमीटर गुरुर मुख्यालय पड़ता है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस गांव की आबादी काफी ज्यादा है। आसपास के लगभग दर्जन भर गांव के लोग बाजार इत्यादि चीजों के लिए इस गांव पर निर्भर रहते हैं। यदि यहां पर उप तहसील बनाया जाएगा तो करहीभदर सहित आसपास के लोगों को भी काफी सहुलियतें होगी।


अब होगा चक्काजाम
ग्रामीण भोजराज साहू ने बताया कि हम लगातार प्रशासन से मांग करके थक गए हैं यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम अब चक्काजाम करेंगे। ग्रामीण एवं सरपंच ने प्रशासन को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, वहीं ग्रामीण प्रमुखता से शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं, साथ ही गांव में अतिक्रमण रोकने की भी बात कह रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब को लेकर कई बार शिकायत हुई है, कार्रवाई भी होती है बावजूद इसके अवैध शराब पर किसी तरह का कोई लगाम नहीं लग पाया है, इससे बेहतर है कि गांव में शराब दुकान खोला जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news