बालोद

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर
28-May-2023 8:15 PM
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 28 मई। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023 का शुभारंभ चीफ जनरल मैनेजर इनचार्ज खदान एवं रावघाट के मुख्य अतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक खदान आईओसी. राजहरा के अध्यक्षता में राजहरा क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। कार्मिक विभाग राजहरा के तत्वावधान में यह समर कोचिंग कैम्प का 51 वर्ष है, इस कोचिंग कैम्प में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फूटबाल, वालीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, जुडो कराटे, बाक्सिंग, वेट लिफ्टिंग समेत 9 खेलों में दल्ली राजहरा लौह नगरी व इसके परिक्षेत्रों के 8 वर्ष से 17 वर्ष के बालक बालिकाओ को दिनांक 25 मई से 15 जून  तक संबंध खिलाडियों को सक्षम प्रशिक्षकों प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर लगभग 373 खेल प्रेमी खिलाड़ी प्रशिक्षण के इक्छुक बालक बालिकाएं अपने प्रशिक्षकों के साथ थे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि  समीर स्वरूप ने जीवन में खेल के महत्व को बताया और आज के सुविधापूर्ण खेल जीवन से भविष्य सुरक्षित है, कहा । अध्यक्ष आरबी गहरवार ने स्वस्थ रहने के लिये खेलकूद में भाग लेना आवश्यक है कहा और पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेने से मस्तिस्क भी प्रबल होता है यह जानकारी दी ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में शिविर के प्रमुख संचालक लौह अयस्क समूह कार्मिक विभाग के प्रमुख एमडी रेड्डी प्रबंधक कार्मिक ने संपूर्ण खेल शिविर कि रूपरेखा अपने प्रस्तावना में दी । समर कोचिंग कैम्प का आयोजन जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड में 89 एथलीटों, फूटबाल खेल में 34 खिलाड़ी, वेट लिफ्टिंग राजहरा वेट लिफ्टिंग क्लब में 19 खिलाड़ी, क्रिकेट राजहरा क्रिकेट ग्राउंड में 43 खिलाड़ी, वालीबाल, राजहरा वालीबाल ग्राउंड में 45 खिलाड़ी, बीएसपी राजहरा क्लब में टेबल टेनिस खेल में 16 खिलाड़ी और बेडमिंटन खेल में 52 खिलाड़ी डीएव्ही प्राथमिक शाला मे बाक्सिंग में 42 खिलाड़ी और जुडो एंड कराटे खेल में 33 खिलाड़ीयों ने अपना पंजीयन किया है ।

संबंधित खेल के प्रशिक्षकों, ट्रेनर, एनआईएस. एथलेटिक्स कोच के द्वारा खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ीयों को ट्रेनिंग- कोचिंग प्रात: 6 बजे से 8.30 बजे तक प्रदान करने के साथ साथ सभी खिलाडियों का टैलेंट हंट भी होगा। प्रबंधन द्वारा नियमित प्रशिक्षण के बाद पौष्टिक आहार में चना गुड़ भी प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाप्रबंधको में  सी. श्रीकांत,  विपिन कुमार, मायाराम ठाकुर, उपमहाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार,  एमपी. सिंह,  प्रवीण मराठे, एसके. व्यास उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डां जेएस. बघेल सहायक प्रबंधक कार्मिक ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news