बालोद

पीएनबी का आदिवासी ब्लॉक के सुदूर अंचल गांव में शिविर
28-May-2023 8:17 PM
पीएनबी का आदिवासी ब्लॉक के सुदूर अंचल गांव में शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 28 मई। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा आदिवासी ब्लॉक के सुदूर अंचल गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजना की जानकारी दी जा रही है साथ ही उन्हें बैंक के माध्यम से इसका लाभ लेने का आग्रह किया जा रहा है ।  पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लगातार दल्लीराजहरा के आसपास गांव में समय-समय पर शिविर लगाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जा रही है।

शाखा प्रबन्धक धरम सिंग मीणा ने बताया कि ग्राम टेकाढोडा एवं सिंगनवाही में कैंप लगाकर ग्रामीणों को बैंक के योजना के बारे में जानकारी दी गई। और लोगों को बैंक के माध्यम से शासकीय योजना का लाभ देने जागरूक किया गया ।

  ग्रामीणों को जन सुरक्षा शिविर के तहत  अपना खाता खुलवाने, प्रधानमंत्री बीमा, फिक्स डिपाजिट ,बचत खाता , किसान क्रेडिट कार्ड, सुकन्या योजना, सहित अन्य जानकारी दी गई। तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

उन्होंने बताया कि शासकीय योजनाओं का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके जिसके लिए गांव गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं आगामी दिनों में भी गांव के सरपंचों से संपर्क कर कई ग्राम पंचायतो में शिविर लगाया जाएगा। ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सके।  किसी भी प्रकार की बैंक से संबंधित शिकायत होने पर अपने बैंक शाखा में संपर्क करके शिकायतों का निराकरण कर सकते हैं।

ग्रामीणों को बैंक के अधिकारी द्वारा बैंक फ्राड  के संबंध में  भी जानकारी दी गई । किसी भी व्यक्ति को अपनी गोपनीय जानकारी साझा नहीं करना चाहिए।  जिससे कि हम होने वाले नुकसान से बच सकें। बैंक प्रबंधक ने ग्रामीणों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बखूबी उत्तर दिया। इस दौरान बैंक सहायक परीक्षित ठाकुर व बैंक सहकर्मी विनीता और बड़ी संख्या में टेकाढोडा के ग्रामवासी, महिलाएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news