बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 मई। युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष बस्तर अजय बिसाई के नेतृत्व में 27 मई को नानगुर जनपद पंचायत के अंतर्गत नानगुर में मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा शामिल हुए तथा गौठान में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह को पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने स्व सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनी है, तब से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आई है। यह योजनाएं आज ग्रामीण परिवेश का कायाकल्प कर रही है, जो कि धरातल में भी देखने को मिल रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ गौठान योजना है।
गौठानों से छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने कार्य किया जा रहा है, जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं, जिसकी सफलता से कहीं न कहीं विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को पेट में मरोड़ हो रही है और वह राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को बदनाम करने और असफल प्रयास कर रही है, जहां एक तरफ विपक्षी पार्टी गौमाता पर राजनीति तक सीमित है, वहीं राज्य सरकार ने गौ माता की सेवा के लिए गौठान का निर्माण करा कर इतिहास रचा है तथा इन्हीं गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी काम किया जा रहा है।
युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने बताया-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गौठान योजना की गूंज आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुनाई दे रही है, इसके माध्यम से लगातार महिलाओं और ग्रामीणों का विकास हो रहा है। आर्थिक रूप से ग्रामीण परिवेश सुदृढ़ हो रहा है, वहीं गौ माता की सेवा के अनेकों द्वार खुल गए हैं।
जनपद सदस्य दरभा एवं महासचिव युवा कांग्रेस तुलाराम कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा चला रही है, जिसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत तुरेनार के गौठान में गौसेवा कर महिला स्व सहायता समूह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नानगुर की सरपंच शांति बघेल, गौठान समिति के अध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नवल नाग, युवा कांग्रेस नेता व उपसरपंच मांझीगुड़ा लोकेश सेठिया, युवा कांग्रेस जिला महासचिव तरनजीत सिंह रंधावा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव राकेश देवनाथ, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, एनएसयूआई संयुक्त सचिव अंकित पांडेय, राहुल सिंह तोमर, रोहित सिंह तोमर, सत्यम चौधरी उपस्थित रहे।