बिलासपुर

प्राथमिक शाला भवन 35 साल पुराने जर्जर टीन शेड में, आंधी तूफान में उड़ा
30-May-2023 2:24 PM
प्राथमिक शाला भवन 35 साल पुराने जर्जर टीन शेड में, आंधी तूफान में उड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा), 30 मई।
कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 14 के शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा आरपा कालोनी कोटा स्कूल का स्कूल भवन की टीन शेड काफी जर्जर हालत होने पर शनिवार को हल्की आंधी तूफान से स्कूल भवन के छात्र छात्राओं के बैठने वाले कक्षा रूम टीन शेड का ऊपरी हिस्सा उड़ कर स्कूल भवन के प्रांगण में गिरा।

गौरतलब है कि प्राथमिक शाला धरमपुरा आरपा कालोनी के स्कूल भवन को निर्माण 35साल पहले तत्कालीन कोटा विधानसभा के विधायक व मध्यप्रदेश शासन काल के विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने लोकार्पण किया था, वहीं इसके बाद स्कूल भवन को सिर्फ रिपेयरिंग कर स्कूल संचालित किया जा रहा है।

वहीं शासकीय प्रथमिक शाला धरमपुरा कोटा के प्रधानपाठक ने स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा, कोटा नगर पंचायत कार्यालय,को समय समय-समय पर नवीन स्कूल भवन निर्माण के लिए पत्राचार किया गया था, लेकिन जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों ने जर्जर हालत में स्कूल भवन के नवीन निमार्ण कार्य के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया, 35 साल पुराने भवन के नवीन भवन निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि और शाला समिति ने लिखित में पत्राचार करने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग की अनदेखी कर पुराने जर्जर हालत टीन शेड में ही प्राथमिक शाला के 95 छात्राओं और 77 बालक अध्ययन करते हैं, वहीं हल्की आंधी तूफान में कहीं पा्रथमिक शाला में स्कूल अध्ययन करते छात्र- छात्राओं के कक्षा रूम रहते तो गंभीर रूप दुर्घटना घट सकता थी।  

स्कूल भवन की पहाड़ी पर होने से नीचे स्थानीय निवासी भी किसी बड़ी दुर्घटना होते होते टला गया, जर्जर टीन शेड आंधी तूफान से स्कूल के सामने मैदान ही गिरा अब देखना होगा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जर्जर स्कूल भवन निर्माण के लिए क्या नई योजना बनाते है या फिर से टीन शेड में प्राथमिक शाला स्कूल संचालित होगा।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक मुख्यालय कार्यालय होने और महज दो किलोमीटर दूर स्थित होने के बाद भी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साफतौर पर निर्देश दिया गया था, छत्तीसगढ़ में अब कोई भी स्कूल भवन टीन शेड में संचालित नहीं होना चाहिए लेकिन, जिला शिक्षा अधिकारी,और खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को अनदेखी कर दिया, वहीं बड़ी दुर्घटना होते टला।

प्रधान पाठक ईश्वरी पाण्डेय ने बताया की शनिवार को शाम को आंधी तूफान में स्कूल भवन के टीन शेड उडक़र सामने गिर गई है, हमने विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने कहा कि कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 14 के धरमपुरा स्कूल भवन के नवीन भवन निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर जल्द ही नवीन भवन निर्माण किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिल सके।

गीता संतोष गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से मंत्री व जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर नवीन भवन निर्माण की मांग किया गया था, लेकिन अभी तक मांग पूरा नहीं किया गया।

पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं 13 गिरिराज पुरी गोस्वामी ने कहा की प्रथमिक शाला भवन के नवीन भवन निर्माण जल्द से जल्द मांग पूरा नहीं होने से उग्र रूप आंदोलन करेंगे।
शाला समिति सदस्य दिलीप मरकाम ने कहा कि मैं 26 साल से यहीं टीन शेड देख रहा हूं, मेरे सभी बच्चों भी इसी स्कूल पढ़े हैं, हमने शाला समिति में की बार लिखित में नवीन भवन निर्माण की मांग किया, लेकिन हमारी मांगे को अनदेखी कर दिया, हमारी मांग पूरा नहीं हुआ तो उग्र रूप आंदोलन करने के बाध्य होना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news