बालोद

गटर में बृजभूषण, युवा कांग्रेस ने प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर शव गटर में फेंका
02-Jun-2023 2:42 PM
गटर में बृजभूषण, युवा कांग्रेस ने प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर शव गटर में फेंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 2 जून। बालोद जिले के युवा कांग्रेस द्वारा आज बालोद जिला मुख्यालय में यौन उत्पीडऩ के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज विरोध दर्ज कराया गया।

युवक कांग्रेसियों ने आज अनोखे रूप से अपना प्रदर्शन किया। बालोद शहर में पहले तो बृजभूषण शरण सिंह की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई और जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद शव को ले जाकर युवक कांग्रेस नेताओं ने गटर में फेंक दिया, जिसके बाद उसके शव पर पत्थर भी मारे गए।

बृजभूषण की जगह गटर में

युवा कांग्रेस नेता साजन पटेल ने अपने बयान में कहा कि सांसद जो की एक सम्मानित पद है और बृजभूषण शरण सिंह इसकी गरिमा को तार-तार कर रहे हैं, वे खिलाड़ी जो देश के लिए  ट्रॉफी मेडल लाते हैं, देश के प्रधानमंत्री को उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने में बड़ा मजा आता है, परंतु आज जब भी अपने अधिकार अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं तो प्रधानमंत्री उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं और सांसद बृजभूषण को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं, हम युवा कांग्रेसी यह समझते हैं कि बृजभूषण का सही स्थान यह गटर ही है।

अभी जारी रहेगा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के नेता साजन पटेल ने कहा कि अभी कांग्रेस का प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। हम अपने देश के नाम को विश्व पटल पर ऊंचा करने वाले उन खिलाडिय़ों के साथ हैं, वहीं संदीप साहू ने कहा कि खिलाड़ी जो देश के लिए मेडल लाते हैं तब उनकी वाहवाही करने में देश के प्रधानमंत्री भी पीछे नहीं हटते, परंतु आज जब उन्हें सरकार के मदद की आवश्यकता है तब सरकार पूरी तरह से आरोपी के साथ खड़ी हुई है, यह आखिर कहां का न्याय है सरकार को खिलाडिय़ों के प्रति अपना रवैया स्पष्ट करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news