खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गैस सिलेंडर फटने से दो मकान खाक, मवेशी जिंदा जले
02-Jun-2023 2:43 PM
गैस सिलेंडर फटने से दो मकान खाक, मवेशी जिंदा जले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 2 जून। गंडई से सटे संबलपुर गांव में बीती रात घरेलू गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से दो मकान जलकर खाक हो गए। सिलेंडर फटने से उठी आग की चपेटे में आने से दो मवेशी जिंदा जल गए।  एक मकान के बाशिंदे भिलाई गए हुए थे, वहीं दूसरे मकान के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर गांव में गुजरी रात लगभग 10 बजे अचानक चैतराम यादव परिवार के घर गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ। आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि चैतराम यादव का परिवार संयुक्त परिवार है। जिसमें 15 सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना के दौरान परिवार के लोग सोए हुए थे। मकान के कवेलू से धुंआ निकलने पर ग्रामीणों ने  आग बुझाने की कोशिश की। आग बुझाने के दौरान लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। उधर आग की लपटों ने बगल के पड़ोसी सुरेश विश्वकर्मा के मकान को भी जद में ले लिया। हालांकि विश्वकर्मा परिवार भिलाई में था। आगजनी से उनका भी मकान  जलकर खाक हो गया। दोनों मकानों के सामान भी आगजनी में नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की संपत्ति का दोनों परिवार को नुकसान हुआ है। प्रशासन ने मुआवजा प्रकरण तैयार कर लिया है। प्रभारी तहसीलदार द्वारा आगजनी की घटना का पंचनामा तैयार कर मुआवजा प्रकरण बनाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में दो पशु जिंदा जल गए। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी तहसीलदार अमरदीप अंचल मौके पर घटनास्थल पहुंचे। प्रभारी तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ पंचनामा एवं मुआवजे की प्रकरण तैयार किया।

 मां-बेटे आगजनी में झुलसे

आग लगने की घटना के बाद आग बुझाने गए पड़ोसी शंकर विश्वकर्मा का हाथ एवं उसकी माता पुष्पाबाई का पीठ जल गया। बताया गया कि आगजनी से घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news