खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: 31 को जागरूकता अभियान
29-May-2024 2:54 PM
अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: 31 को जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़,  29 मई। जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा 31 मई 2024 को अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के प्रति जनसाधारण को जागरूक करना और धूम्रपान निषेध के प्रति जनचेतना विकसित करना है।

इस अवसर पर, समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रैलियां, प्रदर्शनी, नाटक, गीत, और प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

सभी सरकारी विभागों, संगठनों, और जनप्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जन सहयोग से धूम्रपान के दुष्प्रभावों पर चर्चा और जनजागृति के माध्यम से लोगों को धूम्रपान छोडऩे के लिए प्रेरित करना है। इस संबंध में विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग कर जागरूकता फैलाना।

इसके अतिरिक्त, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जाएंगे, जिसमें विशेष योगाभ्यास सत्र, नाट्य प्रस्तुतियां, और धूम्रपान से मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यशालाएं शामिल होंगी। यह कार्यक्रम 6 जून 2024 तक चलेगा, जिसमें जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने कहा, हमारा लक्ष्य धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में व्यापक जनचेतना विकसित करना और समाज को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news