खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलेक्टर-एसपी ने शिवमहापुराण स्थल का लिया जायजा
10-Jun-2024 4:42 PM
कलेक्टर-एसपी ने शिवमहापुराण स्थल का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 10 जून। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई क्षेत्र में आगामी शिवमहापुराण के आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कथा स्थल का दौरा किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि शिवमहापुराण के श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शिवमहापुराण हमारे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। हम इस आयोजन को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल ने कथा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने कहा। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कथा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही कथा स्थल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की जाए। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह से तैयार रहें और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति का सामना करने के लिए पर्याप्त प्रबंध हों।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news