खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

केसीजी ने मोतियाबिंद ऑपरेशन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया
20-May-2024 1:47 PM
केसीजी ने मोतियाबिंद ऑपरेशन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 मई।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंधत्व नियन्त्रण समिति  चन्द्रकांत वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान मोतियाबिंद मुक्त राज्य के तहत प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश दास वैष्णव व डीपीएम सोनल ध्रुव के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव, जिला सह नोडल अधिकारी दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी टीम तथा समस्त बीएमओ चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीईटीओ, सुपरवाईजर, सीएचओ, आरएचओ, एएनएम, मितानीन अन्य कार्यालयीन स्टाफ के अथक प्रयास से मोतियाबिंद मुक्त जिला की ओर कदम बढ़ाते हुए, जिला ने आबंटित लक्ष्य की विरुद्ध 229 फीसदी मोतियाबिंद ऑपरेशन  कर ऐतिहासिक रिकार्ड दर्ज किया गया। जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक प्रथम, छुई खदान ब्लॉक दूवतीय  स्थान पर रहे। 

जिले से अनुबंधित राजदीप मेमोरियल हॉस्पिटल खैरागढ़, क्रिस्टियन हॉस्पिटल, उदयाचल नेत्र चिकित्सालय का समोचित् सहयोग व जनप्रतिनिधि, मीडिया का अप्रत्यक्ष योगदान से यह सफलता हासिल करने में अहम भूमिका रहा।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news