खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विक्रांत से लगाई गुहार
30-May-2024 3:57 PM
राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विक्रांत से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 30 मई। केसीजी जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुढ़ानभाठ के आश्रित ग्राम धारिया में राशन वितरण की समस्या को लेकर लगभग 70 ग्रामीण खैरागढ़ पहुँचे जहां खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह से मिलकर अपनी गुहार लगाई जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि माह मई का राशन अभी तक ग्रामवासियों को नहीं मिला है जिससे ग्रामीणों को राशन की समस्या हो गई है।

इस पर श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनकर तत्काल फूड इंस्पेक्टर को बुलाया तथा ग्रामीणों की समस्या को तत्काल दूर करने की समझाईस दी। वहीं ग्रामीणों ने श्री सिंह को यह भी बताया कि राशन लेने के लिए ग्राम पंचायत बुढ़ानभाठ जाना पड़ता है, जिसकी दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। उक्त बातें कहकर ग्रामीणों ने एक स्वर में राशन के लिए श्री सिंह को नजदीक में राशन वितरण कराने की मांग रखी जिस पर श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी जुलाई माह से छुईखदान से राशन दिलाया जाएगा।

श्री सिंह ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक शासन का लाभ पहुँचाया जाएगा। जिस पर ग्रामीणों ने श्री सिंह का आभार जताया व ग्राम धारिया आने का निवेदन किया इस दौरान तेजराम जांगड़े, मनोहर टण्डन, ओमकार सिन्हा, मोतीराम साहू, दादू राम पटेल, दुवासु नायक, बलदेव गुड़ी, अशवन पटेल, राजकुमार साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news