खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जल-जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा
19-May-2024 7:22 PM
जल-जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 19 मई। कलेक्टर  चंद्रकात वर्मा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में पेयजल एवं निस्तारी की समस्या दूर करने के लिए नगरीय, राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में पेयजल संबंधी समस्याओं परविस्तृत समीक्षा की।

 श्री वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता  सहदेव सोनवानी को निर्देश करते हुए कहा कि जिले के किसी भी ग्राम में ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल एवं निस्तारी की संकट न हो इस पर विशेष ध्यान दें। यदि किसी भी गांव में पेयजल की संकट की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसका तत्काल निराकरण करें। साथ ही ग्रामों में स्थापित हैण्डपम्पों एवं नलजल योजना के नलकूपों में जलस्तर नीचे चले जाने पर अतिरिक्त पाईप बढ़ाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के खैरागढ़ नगरीय क्षेत्र में पेयजल एवं निस्तारी की समस्याओं की शिकायतों को दूर करने जल संसाधन विभाग को तत्काल उचित समाधान करने के लिए निर्देशित किए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की जीवनदायनी नदियों के जल स्तर की तत्काल जांच कर समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें। ताकि आम नागरिकों के लिए निस्तारी, जानवरों के लिए पीने का पानी और डाउन वाटर लेवल को रिचार्ज करने की समस्याओं को दूर किया जा सके।

चन्द्रकांत वर्मा ने जिले में जल—जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के अतिरिक्त जल—जीवन मिशन के पूर्व से संचालित पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी  विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने  जल-जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यो को शीध्र पूर्ण कर ग्रामों में पेयजल प्रदाय प्रारंभ करने निर्देशित किए।

कलेक्टर ने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यो में यदि किसी ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो तो राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर समस्या का त्वरित निराकरण करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़  प्रमोद शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news