बालोद

तालाब में तैरता मिला 5 माह का भ्रूण, जांच शुरू
05-Jun-2023 6:26 PM
तालाब में तैरता मिला 5 माह का भ्रूण, जांच शुरू

बालोद, 5 जून। आज दोपहर बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी में तालाब में तैरते भ्रूण को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुंडरदेही थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे इस भ्रूण को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि ग्रामीणों से जब जानकारी प्राप्त हुई तो थाने की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को थाना लाने के बाद मर्ग कायम किया गया। पंचनामा कार्रवाई भी की गई है और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि यह भ्रूण 5 से 6 महीने का हो चुका था और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भ्रूण बच्ची का था।

पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं रामसागर तालाब के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और यदि घटना रात की है तो फिर उस मार्ग से आने-जाने वाले सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं और भ्रूण के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसका डीएनए सैंपल लेने के बाद आगे कार्रवाई में रफ्तार लाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news