बिलासपुर

कार की चपेट में छात्रा की मौत, चक्काजाम
09-Jun-2023 11:00 PM
कार की चपेट में छात्रा की मौत, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 जून। सीपत इलाके में राशन दुकान से घर लौट रही 14 साल की छात्रा को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। कई फीट दूर जाकर गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में उसके साथ चल रही बहन बाल-बाल बच गई। कार चालक फरार है।

सीपत इलाके के ग्राम गुड़ी के प्रमोद रात्रे की बेटी आठवीं कक्षा की सिमरन अपनी बहन 12 साल की विद्या के साथ घर के पास स्थित राशन दुकान गई थी और वहां से किसी काम के लिए मंगाई गई खाली बोरी लेकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बलौदा से बिलासपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने सिमरन को टक्कर मारी। सिमरन कई फीट उछलकर जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि साथ चल रही बहन विद्या चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

दुर्घटना के बाद कार चालक रुका नहीं और फरार हो गया, जिसका पता नहीं चला है। इधर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने और छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस की मौजूदगी में दो घंटे तक बिलासपुर बलौदा मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था।

तहसीलदार ने पहुंचकर त्वरित सहायता राशि दी। पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपी चालक को सीसीटीवी कैमरे की मदद से ढूंढ कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news