बालोद

हल्बा हल्बी समाज के स्थापना दिवस में पहुंचे सीएम,
10-Jun-2023 3:45 PM
हल्बा हल्बी समाज के स्थापना दिवस में पहुंचे सीएम,

समाज का विकास कराने प्रतिबद्ध सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 10 जून। जिले के दल्ली राजहरा नगर में अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज द्वारा 83 वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी पहुंचे समाज द्वारा उनका पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया मंच पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मंत्री अनिला भेडिय़ा, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर सिंह निषाद, सहित कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र यादव, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल में पहुंचे के बाद सर्वप्रथम हल्बा समाज की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़  महतारी, शाहिद बिरसा मुंडा और गैंद  सिंह के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यर्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया समाज की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई राजधानी में समाज के लिए जमीन और भवन के लिए राशि देने की बात कही।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हलबा समाज ने हर वर्ग में अपना वर्चस्व स्थापित किया है उन्होंने इसके लिए स्वर्गीय झुमुक लाल भेडिय़ा का उदाहरण दिया कहा कि विभिन्न जगहों पर कार्य किए उद्योग विभाग स्थापित किए समाज में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक भी अब समाज के युवा बन रहे हैं। पहाड़ के लोगों की समस्या पहाड़ जैसी होती है सब को ध्यान रखते हुए हमने 6 जिले और 11 संभाग बनाए हमने सब को सुविधा देने छोटे इकाई बनाए, पूरे देश में 5 साल में इतने तहसील। शायद देश में कहीं नहीं बना होगा जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले प्रक्रिया काफी जटिल थी इसे हमने सरल किया है।

देवगुड़ी बनाने 1 करोड़ की घोषणा

हमने धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई जिसके परिणाम स्वरूप इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद इससे बस्तर सहित अन्य जगहों पर रखा बढ़ा उन्होंने मिलेट्स के समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र पर घोषणा ना करने का आरोप लगाया, हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के लोगों का आय कैसे बढ़े, स्थानीय चीजों का सदुपयोग कैसे हो इन सब बात का ध्यान रखना है। पिछले सरकार ने 3 हजार स्कूल बंद किए पर हमने सरकार आए स्कूल खुलवाए बस्तर के लोग इस कारण शिक्षा से दूर कर दिया गया हमने आदिवासी नेतृत्व बढ़ाने का काम किया है उन्होने विभिन्न गांवों में देवगुढ़ी बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की उन्होंने कहा कि पहली बार हमने अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कराए।

आरएसएस - बीजेपी से बचकर - कुमारी शैलजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि आज हम यहां एकत्रित हुए हैं ऐसे सपूतों को याद करते हुए जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए और शहीद गेंद सिंह नायक जिन्होंने भी अपना बलिदान दिए आज पूरे देश को इनपर नाज है समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबको अपना अपना कार्य करना पड़ता है। समाज अपना काम करता है परिवार अपना काम करता है और सरकार अपना काम करती है। उन्होंने मंच से आरएसएस और भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा बाबा अंबेडकर द्वारा बनाए गए, परंतु इसपर आरएसएस प्रहार कर रही है तार तार कर रही है। हमारे लोगों के बीच जाकर लोगों को बरगला रही है दोस्तों हमे इससे सावधान रहना है।

मुख्यमंत्री ने खोजा विकास का रास्ता

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि भेडिय़ा परिवार से प्रेम चला आ रहा है उन्होंने कहा आज ये बात स्पष्ट हो गया है की समाज अब जागने लगा है। मुख्यमंत्री जी ने समाज को जगाया विकास का रास्ता खोजकर दिया विकास के लिए मंत्री भी बनाए 65 वनोपज के लिए समर्थन मूल्य जारी किया है उन्होंने कह आदिवासी समाज की सरलता सहजता उदारता ये प्रकृति ने दिया है भगवान बिरसा मुंडा जी शहीद गैंदसिंह नायक ने आपको संघर्ष करना सिखाया।

 

महात्मा गांधी के विचारों को किया आत्मसात

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे आदिवासी समाज के महानायक की पुण्यतिथि है आज से 83 वर्ष पूर्व समाज का यह अधिवेशन झरन दल्ली में कराया गया था। आज भी जो परंपरा चल रही है आज ये अधिवेशन राजहरा में हुआ मुख्यमंत्री आए तो यह गौरवांवित हो गया, आपने मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री के संदेशों को आत्मसात किया है और अपने आप को गरीब पिछड़े आदिवासी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिए हैं।

 

8 सीटों पर लडऩा है चुनाव

समाज की ओर से डॉक्टर देवेंद्र माहला ने समाज की बातों को रखते हुए कहा कि हल्बा हल्बी समाज पूरे देश में केंद्रीय महासभा के रूप में कार्य कर रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में तीसरे नम्बर पर जनसंख्या की दृष्टिकोण से स्थापित है राजनीति में भी समाज में अपनी सीट मांगी और मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी से कहा की प्रदेश में 8 सीटों पर चुनाव लडऩे का मौका दिया जाए। समाज की तरफ से मांग किया गया कि नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन की मांग की जिसका उपयोग समाज द्वारा स्कूल और अस्पताल बनाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news