बालोद

भाजपा पर भडक़े सीएम, कहा- एमएसपी छलावा
10-Jun-2023 3:48 PM
भाजपा पर भडक़े सीएम, कहा- एमएसपी छलावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 10 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के दल्ली राजहरा पहुंचे हुए थे यहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि कमीशन खोरी का आप मेरे ऊपर लगाते हैं, दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे केंद्र से मिलने वाली पैसा में कमीशनखोरी करते हैं भडक़ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है कि हमारी सरकार में सब चीज पारदर्शिता है सीधे ग्रहण के खाते में सारा पैसा जा रहा है हमने कभी भी कोई कमीशन कोई नहीं किया कमीशन खोरी उनके सरकार में होती थी वह हमारी नहीं अपनी बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्होंने कभी साइकिल बनते और लास्ट में मोबाइल बनता और यह सब कमीशन खोरी का एक जरिया था।

खाका कहना प्रदेश वासियों का अपमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्यकार कवि और पूरी छत्तीसगढ़ की जनता मुझे प्रेम से काका का कर बुलाती है और केंद्रीय मंत्री जी ने यह जो काका को खाका कहा है यह बहुत गलत है, और यह पूरे प्रदेश वासियों का अपमान है। हर बच्चें यहां पर काका कहते हैं अब तो बड़े बुजुर्ग भी काका कहने लगे हैं, ये छत्तीसगढ़ वासियों का प्रेम है वहीं बात कमीशन की तो बेरोजगारी भत्ता हो या धान खरीदी सभी में पारदर्शिता है और सब का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में जा रहा है तो कमीशन खोरी कैसे होगी यहां की यहां भाजपा अपनी कमीशन खोरी का परिचय कर रही है।

एमएसपी छलावा

सीएम बघेल ने कहा कि एमएसपी केवल एक छलावा है यूपीए के समय में निरंतर एमएसपी वृद्धि हुई है और 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है अभी तो केंद्र सरकार ने 61 प्रतिशत वृद्धि की है आधे से कम वृद्धि की गई है। केन्द्र की सरकार ने किसानों की से दुगुनी करने की बात कही थी, लेकिन अब तो कृषि की लागत दोगुना हो गया है कोदो कुटकी का उत्पादन भारी मात्रा में होता है, उसका समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है केवल रागी बस का किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news