बिलासपुर

‘अमरकंटक’ में बैग काटकर 5 लाख के गहने पार, लगेज उतारने में मदद करने वालों पर संदेह
12-Jun-2023 4:37 PM
‘अमरकंटक’ में बैग काटकर 5 लाख के गहने पार, लगेज उतारने में मदद करने वालों पर संदेह

उसलापुर में रुकने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ी पर रेलवे ने सुरक्षा नहीं बढ़ाई

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जून।
अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल से बिलासपुर आ रहे यात्री के बैग को ब्लेड से काट कर 5 लाख रुपये के गहने पार कर दिए गए। 

रविवार को भोपाल निवासी पीएचई के सेवानिवृत्त असिस्टेंट इंजीनियर एलआर सोनी अपनी पत्नी के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस से बिलासपुर आ रहे थे। वह फस्र्ट क्लास एसी में यात्रा कर रहे थे। उन्हें उसलापुर रेलवे स्टेशन में उतरकर मिनोचा कॉलोनी आना था, जहां उनकी बेटी रहती है। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनका बैग ब्लेड से कटा हुआ है और भीतर रखा बॉक्स गायब है। बॉक्स में करीब 5 लाख रुपये के सोने के हार और कंगन थे।

उन्हें समझते देर नहीं लगी कि किसी ने ट्रेन में उनके बैग को काटकर भीतर रखे गहनों को पार कर दिया है।  जीआरपी से की गई शिकायत में प्रार्थी सोनी ने बताया कि उसलापुर स्टेशन पहुंचने के आधा घंटा पहले तीन युवक उनके सामने की खाली सीट पर आकर बैठ गए थे। उन्होंने आकर परिचय बढ़ाया और बातचीत शुरू कर दी। बातों-बातों में उन्होंने बताया कि उसलापुर स्टेशन में ट्रेन बहुत कम समय के लिए रूकती है। उन्होंने उसलापुर आने पर सामान उतारने में मदद की। इनमें से एक युवक ने सामान उतारने के दौरान कुछ देर तक बैग को अपने पास रखा भी था। सामान उतारने के बाद वे वापस डिब्बे में सवार हो गए। प्रार्थी को संदेह है कि सीट से गेट तक सामान लाने के दौरान उसके बैग को काटकर इन्हीं लोगों ने गहनों से भरा डिब्बा पार किया है। जीआरपी थाने में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उसलापुर स्टेशन में इन दिनों कटनी रूट की अधिकांश ट्रेनों का स्टापेज दिया जा रहा है। इन्हें बिलासपुर स्टेशन नहीं ले जाया जाता। इस वजह से यहां यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है लेकिन जीआरपी, आरपीएफ की तैनाती नहीं है। उसलापुर में हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए यात्रियों को बिलासपुर मुख्य स्टेशन जाना पड़ता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news