कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 जून। वन विकास निगम के प्लांटेंशन के सुरक्षा हेतु लगाये गये 7 बंडल तार की जाली को चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को थाना पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गए कुल जालीतार कीमती 20 हजार को पुलिस ने बरामद किया।
कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में प्रार्थी चौकीदार वन विकास निगम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हईपुर बगबुड़ा बीट में पौधा रोपड़ किया गया था। जिसकी सुरक्षा हेतु लोहे का जाली लगाया गया था, जिसमें से 07 बंडल जाली को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए हैं। की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया, तथा उक्त चोरी के प्रकरण की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई।
अज्ञात चोरों की पता तलाश के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि जगेलाल पटेल (28), भागबली पटेल (38), मनोज यादव (30), पंचराम टेकाम(32) अपने घर के बाड़ी में चोरी का तार जाली छिपा कर रखे है। जिन्हे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो लिम्हईपुर बकबुड़ा जंगल बीट से फैंसिंग तार 07 बंडल चोरी करना स्वीकार किये, तथा अपने कब्जे से चोरी का फैंसिंग तार जाली पुलिस टीम को बरामद कराया गया। चारों आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।