बालोद

बालोद : तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहेगा या...
16-Jun-2023 8:36 PM
बालोद : तीनों सीटों पर कांग्रेस  का कब्जा बरकरार रहेगा या...

   लोस चुनाव में बदला था मतदाताओं का रूख  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 जून।
छत्तीसगढ़ का बालोद जिला राजनीतिक तौर पर कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं वैसे तो यहां तीन विधानसभा सीट हैं, जिनमें संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुण्डरदेही शामिल हंै। तीनों ही सीटों पर पिछले 2 चुनाव यानी 2013 से कांग्रेस का कब्जा है।

प्रदेश में छत्तीसगढ़ की सरकार भले ही वर्ष 2018 में बनी हो, लेकिन बालोद जिले के तीनों सीटों में कांग्रेस का कब्जा वर्ष 2013 से है। कांग्रेस जहां बालोद जिले में इस बार जीत की हैट्रिक मारने के उद्देश्य से उतरेगी, वहीं भाजपा के लिए तीनों सीट जीतना काफी संघर्षपूर्ण दिखाई दे रहा है, जिसका एक कारण कुछ मोर्चा की कमजोरी तो बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो सकती है।

पहले माना जाता था भाजपा का गढ़
वैसे तो यह जिला 2013 से पहले भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाता था, लेकिन बाद में प्रदेश नेतृत्व की अनदेखी के चलते ये सीटें ऐसी निकल गईं। जब 2013 में भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई, तब भी यहां एक भी सीट नहीं जीत सकी वहीं कुछ लोग इस बार भाजपा के लिए नए चेहरों को मौका देने की बात कह रहे हैं तो कांग्रेस से जीते हुए चेहरे इस बार पुन: अपनी धाक जमाने उतरेंगे। भाजपा में इस बात की जमकर चर्चा है कि पुराने हारे हुए प्रत्याशियों से किनारा किया जा सकता है।
 

सांसद को निभाया जिलेवासियों ने
जिले के तीनों सीटों की बात करें तो मजेदार बात ये है कि यहां की जनता ने केंद्रीय नेतृत्व के लिए भाजपा को ही चुना है और सांसद मोहन मंडावी को भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जिले के मतदाताओं ने निभाया है, जिसका एकमात्र कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा हो सकता है। कांकेर लोकसभा सीट के अंदर आने वाली बालोद जिले में 2019 में भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी को सबसे ज्यादा वोट इन्हीं तीनों विधानसभा क्षेत्रों से मिले।

प्रदेश नेतृत्व के लिए कांग्रेस 
तीनों सीटों में दिलचस्प बात ये है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने प्रदेश नेतृत्व के लिए कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया। वर्तमान में संजारी बालोद सीट से संगीता सिन्हा विधायक हैं। डौंडीलोहारा सीट से अनिला भेंडिया विधायक हैं, जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं, साथ ही गुण्डरदेही सीट से कुंवर सिंह निषाद विधायक हैं।

हमारे पास गिनाने के  लिए बहुत कुछ 
आने वाले विधानसभा चुनाव के विषय में जब कांग्रेस नेता चंद्रेश हिरवानी से बात की तो उन्होंने बताया कि आने वाले चुनाव में हमारे पास मुद्दे ही मुद्दे हैं और हम राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो काम हुए हैं, उन्हें लेकर जनता के बीच जाएंगे चाहे। वह किसानों का कर्ज माफी का मामला हो चाहे गौठान के माध्यम से गोधन न्याय योजना, जिससे किसान खुशहाल हो रहे हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल, कॉलेज जैसे विषय हैं, वहीं हम सोसाइटी में किसानों का चौपाल भी करा रहे हैं। हमारे सरकार की इतनी योजनाएं हैं जो हमारे लिए चुनाव के शंखनाद के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  हमारी सरकार ने 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ साथ रागी कुटकी का समर्थन मूल्य निर्धारित किए 65 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी प्रारंभ की।

आगे चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि कार्यकर्ता हमारा सबसे बड़ा धन है और बूथ स्तर तक मजबूत बनने हम मेरा बूथ मेरा अभिमान अभियान भी चला चुके हैं।

केंद्र की नीतियों से लेकर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था
भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने कहा कि भले दो बार लगातार बालोद में तीन विधायक रहे, पर अब जिले की जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों के साथ देख रही है और हम आने वाले चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे कैसे उनके कुशल नेतृत्व में देश का नाम विदेशों तक फैल रहा है।

कोरोना के संक्रमण काल में उनकी नीतियों ने देश को महामारी से निजात दिलाई, लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त चावल की व्यवस्था की चाहे वह उज्जवला योजना हो या कोई और, इसके अलावा कांग्रेस ने जो गलत काम किए चाहे वह पीएससी हो चाहे टूटती बिखरती कानून व्यवस्था, जुआ सट्टा अवैध शराब, रेत उत्खनन, जैसे कई मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news