कोण्डागांव

जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों की बैठक
16-Jun-2023 8:47 PM
जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों की बैठक

 कोंडागांव, 16 जून।   जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के मार्गदर्शन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ होने के पूर्व जिला शिक्षा विभाग कोंडागांव द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कोंडागांव के सभाकक्ष में किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में निम्न एजेंडाओं पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चर्चा एवं दिशानिर्देश दिया गया।

शाला प्रवेशोत्सव 2023-24 पर चर्चा एवं कार्ययोजना,हाईस्कूल हायर सेकंडरी वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022-23 पर चर्चा एवं निर्देश,शैक्षणिक सत्र 2023-24 पाठ्यक्रम विभाजन वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा एवं सुझाव, शैक्षणिक सत्र 2023-24 की परीक्षा के संबंध में ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न बैंक निर्माण कर शालाओं में विषयानुसार विद्यार्थियों को अध्यापन तैयारी पर चर्चा, विद्यार्थियों के साप्ताहिक यूनिट टेस्ट परीक्षा का आयोजन कर परिणाम हेतु पंजी संधारण पर चर्चा, कमजोर छात्र छात्राओं का चिन्हांकन कर उपचारात्मक शिक्षण हेतु प्रयास एवं पंजी संधारण पर चर्चा एवं निर्देश, जेईई/आईआईटी/नीट परीक्षा एवं अन्य कैरियर काउंसलिंग हेतु विद्यालय स्तर पर टीम बनाकर कार्य करने हेतु चर्चा एवं क्रियान्वयन। तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव द्वारा भी शाला प्रवेशोत्सव एवं ड्रॉपआउट बच्चों पर दिशानिर्देश एवं अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु दिशानिर्देश दिया गया। 

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, वेणुगोपाल राव जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता, कंवलसाय मरकाम एडीपीओ,रूपसिंह सलाम एपीसी,एस आर मरावी एपीसी, इमल बघेल एपीसी,जिले के पांचों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news