गरियाबंद

आंगनबाड़ी के लिए आरक्षित भूमि पर उपसरपंच ने किया अतिक्रमण
16-Jun-2023 10:22 PM
आंगनबाड़ी के लिए आरक्षित भूमि पर उपसरपंच ने किया अतिक्रमण

ग्रामीणों का आरोप, तहसील में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 जून। अभनपुर से लगे ग्राम पारागांव में उपसरपंच के मनमानी का मामला सामने आया है। पारागांव में आंगनबाड़ी के लिए आरक्षित भूमि पर गांव के उपसरपंच श्रीमती दुलारी देवांगन द्वारा अतिक्रमण कर लिया है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और भूमि अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उपसरपंच ने ग्रामीणों को अपने पद का भय दिखाकर उन्हें भगा दिया गया। बुधवार को गांव के कुछ ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचे व कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम पारागांव के उपसरपंच दुलारी देवांगन के ऊपर आंगनबाड़ी के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर बलपूर्वक कब्जा करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार गोबरा नवापारा को शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया है कि ग्राम के उपसरपंच अपने पद का भय दिखा कर ग्राम के भाटापारा क्षेत्र में स्थित शासकीय भूमि खसरा क्र. 864 जो कि आंगनबाड़ी के लिए आरक्षित है उक्त भूमि पर बलपूर्वक अतिक्रमण किया गया है। ग्राम प्रमुखों द्वारा अतिक्रमण हटाने निवेदन किया गया लेकिन उन्होंने अतिक्रमण हटाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार के समक्ष आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news