गरियाबंद

संपर्क से समर्थन अभियान, पूर्व कृषि मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
16-Jun-2023 10:23 PM
संपर्क से समर्थन अभियान, पूर्व कृषि मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 16 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के शानदार 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत बुधवार को पूर्व कृषि मंत्री एवं विशेष जनसंपर्क अभियान के 5 लोकसभा कलस्टर प्रभारी चंद्रशेखर साहू ने गरियाबंद नगर के वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्हें मोदी बैंच पहना कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से अवगत कराया। इस अवसर उन्होंने नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता लोकनाथ साहू, वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम  सरवैया, राखी रोहरा से उनके निवास पहुंच सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक सशक्त राष्ट्र बनने के साथ ही विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। 9 साल में मोदी ने देश को आर्थिक, सामाजिक, व्यापारिक हर दृष्टिकोण से आगे बढ़ाया हैं, उनके नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत हुई है। आज दुनिया भारत को आशा की नजर से देश रही है। जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ गांव गरीब, किसान, मजदूर हर वर्ग को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने मोदीजी को देश के प्रत्येक नागरिकों का सहयोग मिलना जरूरी है। मोदी के हाथों में बागडोर रहेगी तो देश निश्चित ही विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा। इस अवसर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा भी साथ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news