गरियाबंद

विधायक धनेन्द्र ने किया तटबंध निर्माण का भूमिपूजन
18-Jun-2023 9:54 PM
विधायक धनेन्द्र ने किया तटबंध निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 जून। क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के जल संसाधन विभाग से 9 करोड़ 18 लाख की लागत से लखना कोलियरी गांव के पास महानदी के तट पर तटबध निर्माण कार्य की स्वीकृत कराया एवं अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

 जिसका भूमि पूजन विधायक के कर कमलो से संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि बारिश के दिनों में महानदी में जब जल स्तर बढ़ जाता है बाढ़ की स्थिति बनती है तो सबसे ज्यादा नुकसान नदी के तट पर बसे गांव लखना के ग्राम वासियों को होता है साथ ही साथ कोलियरी जौंदी एवं चंपारण के किसानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है इन सब को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा महानदी पर तटबध निर्माण कार्य को स्वीकृत कराया। आज भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक महोदय ने उपस्थित ग्राम वासियों को बताया कि बाढ़ की स्थिति में लखना एवं कोलियरी के बीच बनी सडक़ एवं पुल वह जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है कई बार सडक़ का निर्माण कराया गया है हर बार क्षतिग्रस्त होती रही इसीलिए पहले तटबध निर्माण की स्वीकृत कराई जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है अति शीघ्र यह बनकर तैयार हो जाएगा जिससे आसपास के गांव वासियों को राहत मिलेगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ग्राम सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने भी संबोधित किया एवं आभार प्रदर्शन जल संसाधन विभाग के पटेल सर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती ममता देवांगन मंडी अध्यक्ष  गोपेश ध्रुव चंद्रहास साहू सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

निर्माण कार्य प्रारंभ पश्चात भूमिपूजन करना हास्यास्पद - किशोर

इधर विधायक धनेंद्र साहू द्वारा भूमिपूजन किया जाने के बाद युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने विधायक साहू पर केवल श्रेय और फोटोबाजी की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 6 माह पूर्व शुरू हो चुके काम का विधायक साहू द्वारा जानबूझकर भूमिपूजन किया जाना दर्शाता है कि विधायक साहू केवल श्रेय लेने और फोटोबाजी की राजनीति करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नियम विरुद्ध किया गया उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम, शासकीय कार्यक्रम न होकर कांग्रेसी कार्यक्रम के रूप में तब्दील कर दिया गया था।

 कार्यक्रम में केवल कांग्रेसियों को ही अतिथि बनाया गया था। इसी तरह भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया। भाजयुमो नेता ने गांव के अन्य लोगों के साथ तटबंध निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ उपसरपंच राजू यादव, किशनु साहू, बगसराम साहू, माखन साहू, भागीरथी निषाद, चैतू निषाद, ओम प्रकाश निषाद, सालिक यादव कमलेश यादव, राजेंद्र यादव, मोहन साहू, तिलक यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news