कोण्डागांव

भाजपा का व्यापारी संवाद और सम्मेलन
18-Jun-2023 10:50 PM
भाजपा का व्यापारी संवाद और सम्मेलन

कारोबारियों ने कहा- अफ़सरशाही हावी, अधिकारी सुनते नहीं, प्रशासन व्यापारी हितों का भी रखें ध्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18  जून। केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाये जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत जिला भाजपा द्वारा शनिवार को ऑक्शन हॉल मे आयोजित व्यापारी सम्मेलन में जहां केंद्र की मोदी सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर भी जमकर प्रहार किया गया ।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि आज हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो राष्ट्र के इस मुकाम पर पहुंचने में व्यापारी वर्ग का अहम सहयोग रहा है। व्यापारी समाज देश की रीढ़ है। मोदी सरकार व्यापारियों के साथ ही राष्ट्र की उन्नति को लेकर काम कर रही है। ज़मीनी हक़ीक़त से रूबरू होने और व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का हल निकालने पार्टी यह सम्मेलन कर रही है ।

व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने व्यापारी गणों का तिलक व श्रीफल से सम्मान किया । तदुपरांत व्यापारी बंधुओं से वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्या जानी तो वही उन्होंने आश्वस्त किया कि पार्टी उक्त समास्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भरसक प्रयास करेगी ।

 व्यापारियों और संघ प्रमुखों ने कहा कि व्यापारी हमेशा से प्रशासन का साथ देते आए है चाहें वो कोरोना काल हो अथवा कोई अन्य विपत्ति काल किंतु व्यापारी हित की जब भी बात आती  है तो विरले ही कभी उन्हें मंच प्रदान हो पता है । उन्होंने भाजपा द्वारा यह मंच प्रदान करने हेतु साधुवाद देते अपनी बात रखते बताया कि प्रदेश में अफ़सरशाही और लालफ़ीताशाही हावी नजऱ आती है जिससे अधिकारी सुनते नही ंअथवा ज़रूरी फ़ाइलें टेबल पर अटकी रह जाती है । समय समय पर विभिन्न स्वरूप मे प्रशासनिक दबाव महसूस होता है । प्रशासन को चाहिए कि व्यापारी हितों का भी ध्यान रख सके । इसके अलावा अन्य प्रमुख समस्याओं मे ऐसे उद्योगों को चिन्हित करना जो उद्योग विभाग द्वारा आबंटित ज़मीन पर वर्षों से क़ाबिज़ है किंतु संचालन न कर पाने और बेजा क़ब्ज़ा के फलस्वरूप वास्तविक उद्यमी व बेरोजग़ार ज़मीन से वंचित है ।

 फायर ब्रिगेड सुविधा को अपग्रेड करना जिससे अनहोनी की स्थिति निर्मित होने व जानमाल का नुकसान होने से पहले ही काबू किया जा सके, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना जिससे आवागमन बाधित न हो और व्यापार मे बढ़ोतरी हो, कानून व्यवस्था मे सुधार जिससे व्यापारी खुद को व अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हो सके, विद्युत कटौती मे कमी लाना, पॉलीथिन जो मान्य नहीं है उसकी बिक्री के साथ ही उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगाया जाना, नगर पालिका व जीवनदीप समिति के व्यावसायिक परिसरों सहित बाज़ार स्थल मे सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा साफ सफाई  सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे ।

इस दौरान आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल, व्यावसायिक प्रकोष्ठ से प्रदीप सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन, ओम प्रकाश टावरी, दयाराम पटेल, अजय ठाकुर, संजय पांडेय, बृजमोहन देवांगन, नरेंद्र पाणिग्रही, जयराम, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, कुलवंत चहल, बंटी नाग, राज किशोर राठी, राजा गोयल, शनिल भंसाली, आशा कौशिक व अन्य मौजूद रहे ।

व्यापारियों में विनुभाई पटेल, गोलू कोटडिय़ा, चिरंजीवलाल लाहोटी, सच्चिदानंद साहा,दीपक दीवान, गणेश टावरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news