गरियाबंद

मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया समाज का सम्मान - टिकेन्द्र
19-Jun-2023 4:07 PM
मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया समाज का सम्मान - टिकेन्द्र

नवापारा-राजिम, 19 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सतनामी समाज के कार्यक्रम में घोषणा की गई है कि वे हर विकासखंड में एक मॉडल जैतखाम बनाएंगे। इस घोषणा का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हर वर्ग के विकास के बारे में सोंचते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा कर समाज के लोगों को सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चल कर हमें समाज को आगे बढ़ाना है। बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया था आज वह चरितार्थ हो रहा है। बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उनके बताए गए मार्ग को आत्मसात कर हम जीवन में तरक्की कर सकते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी हर वर्ग के विकास के बारे में सोंचा और उनके लिए कार्य किया है। आज कोई भी वर्ग, कोई भी समाज विकास से अछूता नहीं है। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। भूपेश है तो भरोसा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news