गरियाबंद

6 महीने पूर्व प्रारंभ कार्य का भूमिपूजन करना निंदनीय-चक्रधारी
19-Jun-2023 4:10 PM
6 महीने पूर्व प्रारंभ कार्य का भूमिपूजन करना निंदनीय-चक्रधारी

नवापारा-राजिम, 19 जून। विधायक धनेंद्र साहू द्वारा ग्राम लखना में 918.54 लाख रुपए की लागत से तटबंध निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि जिस तटबंध निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक धनेंद्र साहू द्वारा 16 जून को किया गया है, उसका निर्माण कार्य तो लगभग 6 महीने पूर्व ही प्रारंभ हो चुका है। चक्रधारी ने आगे कहा कि केवल श्रेय लेने के लिए विधायक साहू ने 6 महीने पूर्व से चल रहे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है, जो अपने आप में काफी हास्यास्पद है। साथ ही यह दर्शाता है कि विधायक साहू केवल श्रेय लेने और फोटोबाजी की राजनीति करने में माहिर हैं और उनका आम जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। आप नेता श्री चक्रधारी ने कहा कि ग्राम पंचायत कोलियारी के उपसरपंच ने कहा कि तटबंध का काम पिछले छ: महीने से चल रहा है और आज जल संसाधन विभाग द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है यह बहुत ही निंदनीय है। यही सरकार का गढबो नवा छत्तीसगढ़ है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news