गरियाबंद

गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले भूपेश सरकार को बदलना है-बृजमोहन
19-Jun-2023 7:57 PM
गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले भूपेश सरकार को बदलना है-बृजमोहन

लाभार्थी सम्मेलन में गरजे भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 जून। रविवार को भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जय जय श्रीराम के जयकारे लगाते भीड़ भरे हजारों लोगों के बीच जोश भरते हुए सीएम भूपेश बघेल का नाम लेते हुए कहा कि ये कका, ये दाऊ जी हाथ में गंगाजल लेकर सरकार बनते ही शराबबंदी का वादा किया था। इस वादे से माताएं-बहने प्रभावित हो गई और जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने धोखा दे दिया। अब मौका आ गया हैं इसका बदला लेने का। 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में कमल पे मुहर लगाकर भाजपा की सरकार बनाएं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 से 20 घंटे काम इसलिए करते हैं कि भारत के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, माताएं-बहनो की उन्हें चिंता हैं। पूरे देश और दुनिया में मोदी जी ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया हैं। हम लोग कहते थे कि रामलला हम जाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। आज अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनते हम सब देख रहे हैं। कहा कि छत्तीसगढ़ के इस पावन धरती राजिम में लक्ष्मण झूला भाजपा सरकार ने बनाया। ये झूला देश का दूसरा नंबर का झूला हैं। क्या इसे लबरा कका दाऊ ने बनाया हैं? हर साल होने वाला कुंभ मेले का आयोजन भाजपा सरकार ही करती रही हैं। जो श्रद्धालु इलाहाबाद, हरिद्वार नही जा पाते थे उन्हें साधु-संतो भगवान शंकराचार्य का दर्शन यहीं राजिम में हो जाता था। इतने सारे एनीकट, सडक़ और 15 साल में जो छत्तीसगढ़ में विकास हुआ हैं उसे क्या भूपेश बघेल ने किया?

श्री अग्रवाल ने कहा कि अटल जी के सपनो को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबो के छत छिनने का काम किया हैं। आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि 15 साल की भाजपा सरकार, 9 साल की केंद्र सरकार और साढ़े चार साल के इस कांग्रेसी सरकार के द्वारा किए जा रहे काम को। कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। ठगने का काम नहीं किया। जो कहा सो किया।

सांसद सुनील सोनी ने तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो से संबोधन की शुरूआत की। श्री सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास नहीं बन रहा हैं ये बात मंै संसद में बोला तो वहां कई सांसद मेरे को कहने लगे कि ये गलत बात हैं। मैंने कहा जो सच हैं उसे मैं यहां बोल रहा हूं। मंै तो भूपेश बघेल को भी बोला कि गरीबों का आवास बनना चाहिए। गरीबों का मकान रोकना पाप हैं। इससे आपको हाय लगेगा। श्री सोनी ने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाले भूपेश बघेल शराबबंदी क्यों नहीं कर रहा हैं?

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सीएम भूपेश बघेल का नाम लेकर काफी आक्रामक होते हुए कहा कि ये फेकू सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेकना हैं। कहा कि भारत की ताकत आम जनता हैं, युवा हैं, महिलाएं हैं। करोड़ों कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद की बदौलत भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। गरीब मां के पेट से पैदा होकर मोदी जी प्रधानमंत्री बना हैं जो हम सबके लिए बहुत ही गौरव का बात हैं। भारत मातृशक्तियों का देश हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को काफी महत्व देते हुए योजना चलाया। कहा कि गरीब का पेट और किसान का खेत भरा रहे यह चिंता किसी ने किया हैं तो वह हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

श्री साहू ने बृजमोहन अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि राजिम का नाम देश और दुनिया में इन्होने फैलाया। कुंभ मेले के दौरान महानदी की पूजा में लाखो दिया जलाया गया था।

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि 9 साल पहले कमल छाप में बटन दबाएं थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बना। आप देख सकते हैं 9 साल में देश में कितना बदलाव आया हैं। कच्चा से पक्का मकान, किसान सम्मान निधि, गांव-गांव में पक्का सडक़, नि:शुल्क नल कनेक्शन, उज्जवला योजना, जन धन योजना और एक रूपए में गरीबो को 35 किलो चांवल का लाभ मिला हैं। ये फायदा हैं कमल छाप में वोट देने का। कहा कि गांव-गांव में दारू बिकवाने वाले इस कांग्रेस सरकार को अब बदलना जरूरी हैं।

कार्यक्रम प्रभारी आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राजिम को कुंभ मेले का दर्जा, लक्ष्मण झूला बनाने वाले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी है। भाजपा की सरकार फिर से बनाएं। पार्टी के जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा ने सीएम भूपेश बघेल का नाम लेकर उन्हें अन्याय करने वाले और अत्याचार करने वाला बताया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में चारो मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पारसमणी, नारायण, उमेश यादव, जनपद सदस्य राजेश साहू, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस गोलछा, अशोक गंगवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पारस ठाकुर, परदेशी राम साहू, शोभाराम साहू, गिरधारी अग्रवाल, संतोष शुक्ला, नत्थू साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, मुकुंद मेश्राम, भूपेंद्र सोनी, रेशम हुंदल, धीरज साहू, मयाराम साहू, युधिष्ठिर चंद्राकर, बाबी चांवला, प्रेम साधवानी, रूपेंद्र चंद्राकर, दयालु राम गाड़ा, तुकाराम साहू, राघवेंद्र साहू, ओमकुमारी साहू, धनमती साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, मनीष देवांगन, हर्षा कंसारी, तनु मिश्रा, दुलारी चतुर्वेदानी, लता साहू, नीता धीवर, मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू, उत्पल साहू, ऐश्वर्य गोयल, टिंकु सोनी, गुलशन साहू, अनुज राजपूत, राजू रजक, राजेश यादव, द्विज साहू, गौरव शर्मा, गोलू यादव, कैलाश तिवारी, अप्पू सोनकर, मुकेश निषाद, थानेंद्र साहू, सिंटु जैन, रवि साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मातृशक्तियां मौजूद थी। लाभार्थी सम्मेलन के प्रभारी विजय गोयल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खासतौर से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news