गरियाबंद

फादर्स डे पर दिव्यांग बच्चों को वाद्ययंत्र और खेल सामान वितरित
19-Jun-2023 8:01 PM
 फादर्स डे पर दिव्यांग बच्चों को वाद्ययंत्र और खेल सामान वितरित

राजिम, 19 जून। फादर्स डे के अवसर पर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डॉ.मुन्ना लाल देवदास ने उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ एवं संकल्प सेवा संस्थान राजिम के बच्चों को संगीत के वाद्ययंत्र एवं खेलकूद की सामग्रियां प्रदान की। सभी दिव्यांग बच्चे संगीत के वाद्ययंत्र एवं खेलकूद की सामग्रियां पाकर खुशी से झूम उठे। साथ ही सब मिलजुल कर गाने बजाने लगे। इस दौरान डॉ.मुन्ना लाल देवदास ने सबका उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संगीत दिव्यांगों के लिए माता पिता की तरह सहायक है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सूरदास और फिल्मी दुनिया के विश्व प्रसिद्ध संगीतकार रवीन्द्र जैन हैं। जिन्होंने अपनी दिव्यांगता को सफलता का दिव्य अस्त्र बना लिया। इस अवसर पर उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू, संकल्प सेवा संस्थान राजिम की संचालिका सुनीता साहू, सारिका साहू, डायरेक्टर योगेश ठाकुर रोहणी यादव, सुमन यादव ,राधिका निषाद, प्रमिला मल्होत्रा, देवकी साहू, ऐत्री साहू, चंद्रकला पटेल, पूजा मालाकार, मनीष मालाकार आदि सभी बच्चे उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news