बालोद

लू का कहर: एक गांव के आधा सैकड़ा बीमार
20-Jun-2023 3:50 PM
लू का कहर: एक गांव के आधा सैकड़ा बीमार

 जांच के लिए पानी लैब भेजा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 20 जून। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में एक साथ 50 से 60 लोग अचानक बीमार पड़ गए और लोगों में भय व्याप्त हो गया जिसके बाद प्रशासन और पंचायत ने मामला सम्हाला और हालत को काबू करने में लग गए।

सरपंच नविता साहू ने बताया कि अचानक उनके गांव में प्रत्येक घरों में एक से दो फिर दो से तीन लोग बीमार पडऩे लगे और देखते ही देखते यह आंकड़ा बढऩे लगा। सरपंच ने बताया की प्रशासन को अवगत कराने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर सक्रिय है। लगभग 50 महिला पुरुष और बच्चे सहित बुखार व सर दर्द से परेशान गुंडरदेही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है सरपंच ने भी सक्रियता दिखाते हुए पानी जांच के लिए लैब भेजा गया है।

एक परिवार से दो तीन लोग बीमार

सरपंच ने बताया कि एक परिवार से वर्तमान में दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं मैं स्वयं पूरे टीम के साथ गांव में दौरा कर रही हूं और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अचानक मौसम परिवर्तन के कारण हो सकता है लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच के लिए कहा गया है वहीं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सत्येंद्र मारकंडे ने बताया कि लू का असर लग रहा है कैंप गांव में लगाया गया है।

जांच के लिए भेजा गया सैंपल

सरपंच ने बताया कि यहां पर एहतियात के तौर पर पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है पानी टंकी बनने के बाद 3 बार धोया गया है, जिसके बाद गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी के कारण तबियत खराब होने वाली बात अफवाह है अभी तक पानी का सैंपल जांच रिपोर्ट सामने नहीं आया है, जब रिपोर्ट आएगा तब कारणों का पता चल पाएगा।

लू बताई जा रही कारण

गुण्डरदेही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सत्येंद्र मारकंडे ने बताया कि बालोद जिले के ग्राम खुटेरी में जो बुखार और सरदर्द जैसी समस्या सामने आई है, वो प्रथम दृष्टया लू का असर लग रहा है, जिसके बाद जांच और इलाज किया जा रहा है। सरपंच नविता साहू के कहने पर सोमवार से स्वास्थ्य विभाग वहां पर अलर्ट पर है, सरपंच की सक्रियता से प्रशासन की टीम गांव में अलर्ट पर है। आगे जब पानी की जांच रिपोर्ट आएगी तक पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news