गरियाबंद

सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की नियमितीकरण रथयात्रा पहुंची गरियाबंद
20-Jun-2023 3:54 PM
सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की नियमितीकरण रथयात्रा पहुंची गरियाबंद

सफेद पोशाक और तिरंगे झंडे के साथ संविदा कर्मियों ने फूल माला से किया स्वागत

कांग्रेस सरकार ने संविदा कर्मचारियों के साथ किया विश्वासघात -कौशलेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद,  20 जून। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदा कर्मचारी नियमितिकरण का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने चुनावी जनघोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के साढ़े 4 साल बाद भी नियमितिकरण नहीं हुआ। जिससे संविदा कर्मचारियों में नाराजगी है।

प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने गरियाबंद में आम सभा के दौरान कहा कि  नियमितिकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 16 मई से 23 जून तक प्रदेश के 33 जिलों में नियमितिकरण रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य की कांग्रेस सरकार को जगाना है। 

सभा में उन्होंने कांग्रेस सरकार को वादा  खिलाफी को लेकर आड़े हाथ लिया। कहा कि कांग्रेस सरकार ने संविदा कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है। साढ़े 4 साल में संविदा कर्मचारी की एक भी मांगें पूरी नहीं की। जिससे कर्मचारियों में हताशा और निराशा है।

इसके पहले सोमवार सुबह 12 बजे संविदा कर्मचारी महासंघ की नियमितीकरण रथयात्रा जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंची। यहां साई मंदिर के पास नियमितीकरण रथ का जिले के संविदा कर्मचारियों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। जिसके बाद मंदिर प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया।

सभा में जिलाध्यक्ष चंद्रहास श्रीवास ने कहा कि अन्य राज्यों में कांग्रेस के शीर्ष नेता संविदा कर्मचारियों के साथ खड़े दिखते हैं। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, ओडीशा मे संविदा कर्मचारियों को नियमित कर राज्य से संविदा प्रथा ही समाप्त कर दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में दुर्भाग्य है कि साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने नियमितीकरण में रुचि नहीं दिखाई। इससे बड़ी विडंबना है कि अब तक सरकार ये आंकड़ा भी नही जुटा पाई कि प्रदेश में कुल कितने संविदा अनियमित कर्मचारी कार्यरत है। हालाकि उन्होंने दावा किया कि जिले के विभिन्न विभागों में 2500 से ज्यादा संविदा अनियमित कर्मचारी कार्यरत है।

इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि 23 जून को रथ यात्रा रायपुर पहुंचेगी जहां से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की जाएगी। सरकार ने अब तक संवाद नहीं किया। ये भविष्य में उग्र आंदोलन का कारण बनेगा।

प्रांतीय टीम के प्रमुख शेख मुस्तकीम ने कहा कि विधानसभा में सबसे ज्यादा नियमितिकरण का मामला गूंजा, लेकिन सरकार वहां भी गुमराह कर पल्ला झाड़ती रही।

पूर्व प्रांत अध्यक्ष गोपाल गिरी गोस्वामी ने कहा की 15 साल की सेवा के बाद भी कर्मचारियों नौकरी जाने का डर है। जबकि संविदा कर्मचारियों का मेहनत का ही नतीजा है जिनके कारण राज्य सरकार बहुत से अवार्ड केंद्र सरकार से प्राप्त किया है। सरकार को हमारी मांगें पूरी करनी चाहिए।

सभा के बाद सभी कर्मचारी बाइक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्य मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले संविदा अनियमित कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news