बालोद

आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के नाम पर वसूली, डीईओ ने किया बर्खास्त
22-Jun-2023 8:38 PM
आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के नाम पर वसूली, डीईओ ने किया बर्खास्त

पीडि़त पालक ने की कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 22 जून। नगर पंचायत डोंडी में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम में एडमिशन के एवज में पैसा लेने का मामला सामने आया है। पीडि़त पालक ने इसकी शिकायत प्राचार्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर के पास की।

हिंसा राम साहू, रूपेश नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत डोंडी ने बताया कि हमारे ब्लॉक के ग्राम मरकटोला पेवार के पालक राम साहू से 3000, देवेंद्र सेन से 1500, लक्ष्मण साहू से 2000 अनुन साहू से 2000, चांद अली से 4500, चंद्र शेखर से 2000,चंद्रकांत से 2000 मुकेश कौड से 3000 रुपए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल डोंडी में अपने बच्चों को क्लास 1 में एडमिशन कराने के लिए भृत्य मोहित कुमार धनकर ने लिए। मोहित ने ये कुछ पैसा ऑनलाइन खाते, कुछ नगद लिए परंतु जब पालकों का बच्चों का एडमिशन नहीं होने पर उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की।

भृत्य मोहित धनकर द्वारा स्कूल में एडमिशन के नाम पर पालकों से पैसा लेने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से भृत्य मोहित को उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया।

शिकायत की जांच दो सदस्यीय समिति से कराई गई। जांच अधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन तथा संलग्न दस्तावेजों के आधार पर मोहित कुमार धनकर भृत्य (संविदा) के द्वारा शाला में प्रवेश दिलाने के नाम पर विद्यार्थियों के पालकों से राशि लिये जाने संबंधी शिकायतें की पुष्टि होना पाया गया, मोहित कुमार धनकर भृत्य (संविदा) के द्वारा जांच अधिकारी को जांच के दौरान दिये गये बयान में भी अभ्यर्थियों को शाला में प्रवेश दिलाये जाने के नाम पर पालकों से राशि लिया जाना स्वीकार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news