दन्तेवाड़ा

जेनेरिक मेडिकल से मिल रही सस्ती दवाएं
26-Jun-2023 2:59 PM
जेनेरिक मेडिकल से मिल रही सस्ती दवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 26 जून। जिले में जिला चिकित्सालय में 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दंतेवाड़ा सहित विभिन्न जिलों में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ किया गया। इस मेडिकल स्टोर्स से सभी वर्ग के लोगों को कम दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे उनको लाभ मिल रहा है। पहले निम्न वर्गीय लोगों को आर्थिक स्थिति सही नहीं हो पाने के कारण दवाई लेने में असमर्थ होते थे। जिससे बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स से अब अन्य मेडिकल स्टोर्स के मुकाबले कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर से अब तक लगभग 22 हजार 891 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। उपभोक्ताओं को दवाइयों पर न्यूनतम 50 प्रतिशत छूट का लाभ लाभ मिल रहा है। जिला अस्पताल में संचालित इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 251 जेनेरिक दवाइयां, 27 सर्जिकल उत्पाद, 69 हर्बल उत्पाद की दवाइयां की बिक्री की जा रही है। श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर में ओमनीजेल, कोलीमोर ड्रोप्स, टैक्सिम-ओ एफ, पैन्टोटैब डि एस आर, पैरासिटामोल, डायक्लोफेन-एमआर, डिक्लोफोन-एम आर, एक्स क्लोरेन-पी, बोरोसिल, पेन्टियम डीएसआर जैसे अन्य ब्रान्डेड दवाइयां भी उपलब्ध है। जो सस्ती होने के साथ गुणवत्तापूर्ण पूर्ण हैं। सभी आय वर्ग के लोगों को समानता से कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में श्री  धनवंतरी   मेडिकल स्टोर्स की शुरुआत की गई है।

शासन की इस योजना से आम नागरिक काफी खुश है। इस मेडिकल स्टोर में कम कीमत में गुणवत्ता पूर्ण दवाइयां उपलब्ध होने से जरूरत मंद लोगों को आसानी हो रही है। सभी वर्गों के लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। आम जनता को इस मेडिकल स्टोर से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे मरीजों को राहत मिल रही है काफी संख्या में लोग आकर यहां संचालित मेडिकल स्टोर से लाभ ले रहे है। दूर दराज से लोग यहाँ आकर इस योजना का लाभ उठा रहे है। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी इस योजना के बारे में बताकर उन्हें इस योजना से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news