गरियाबंद

जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में दिखी विज्ञान की चमक
02-Jul-2023 3:14 PM
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव  में  दिखी विज्ञान की चमक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 2 जुलाई ।   जिला मुख्यालय   जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम 30-06-23 को  आयोजित किया गया जिसमें   जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद कार्यालय के निर्देशानुसार    जिला विज्ञान विभाग से विज्ञान  के प्रयोग एवं अटल टिंकरिंग लैब  का तकनिकी शिक्षा आधारित सेंसर व प्रोग्रामिंग किये गये माडल का प्रर्दशनी  स्टॉल लगाया गया । जिसमें फिंगेश्वर ब्लाक के दो विद्यालय  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा शासकीय  एवं पूर्व माध्यमिक शाला लफंदी   के विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा बनाए  गये  विज्ञान माडलो में दिखी विज्ञान की चमक ।

जिला स्तरीय शाला प्रवेशउत्सव में  जिला विज्ञान विभाग से विज्ञान  के प्रयोग एवं अटल टिंकरिंग लैब  का तकनिकी शिक्षा आधारित सेंसर व प्रोग्रामिंग किये गये माडल का प्रर्दशनी  स्टॉल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के छात्रों  अनीश साहू, लेखन वर्मा,  राम पटेल के साथ मार्गदर्शक शिक्षक  मीनाक्षी शर्मा जिला नोडल अटल टिंकरींग लैब, सतीश मालवीय ब्लाक मेंटर अटल  टिंकरींग लैब, अनिल मेघवानी जिला मेंटर कबाड़ से जुगाड़  उक्त जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र  शर्मा  जिला विज्ञान प्रभारी ने  बताया कि मॉडल प्रदर्शनी मे कौन्दकेरा से

 वार्निंग अलार्म फॉर ड्राइवर, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्टर, रोबोटिक ब्लाइंड स्टिक एवं लफेंदी से रेलवे एक्सीडेंट प्रीवेंशन सिस्टम, स्मार्ट चिल्ड्रन एक्टिव बस एनवायरमेंट कंजर्वेशन कार्यक्रम में शामिल  समस्त अतिथिगण एवं छात्र -छात्राओं के लिए आकर्षण केन्द्र रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news