गरियाबंद

पूर्व कृषि मंत्री को जन्मदिन की बधाई देने तांता
03-Jul-2023 3:02 PM
पूर्व कृषि मंत्री को जन्मदिन की बधाई देने तांता

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें - चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 जुलाई। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू का जन्म दिवस 2 जुलाई रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री साहू सर्वप्रथम अपने ग्रह ग्राम मानिकचौरी में सभी देवी- देवताओं की पूजा अर्चना कर अपने माताजी तीजादेवी साहू की दंडवत प्रणाम करते हुए प्रदेश एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की वहीं श्री साहू का ग्रामवासियों द्वारा फूल-माला एवं श्रीफल साल भेंट कर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक एवं ग्रामवासी बधाई देने पहुंचे थे श्री साहू यहां से सीधे नवापारा नगर के भक्त माता कर्मा-राजिम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सभी लोगों के मंगलमय कामना किये, वहीं उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रानी-केजूराम पटेल की जन्म दिवस एक साथ संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में बधाई देने नगर एवं क्षेत्रवासी पहुंचे थे जिसमें प्रमुख रूप से नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू,संरक्षक मेघनाथ साहू,गेंदलाल साहू, सूरज टेलर,लखन लाल साहू, गोपाल साहू,राजू साहू,सुखराम साहू, चंद्रिका साहू,ईश्वरी देवांगन,हेमेंद्र मन्नाडे, बलराम साहू तोरला,केजू राम पटेल तोरला, ईश्वर देवांगन,गरियाबंद जिला पंचायत सदस्यगण रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू,राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू,मंदिर समिति के पदाधिकारी गण किशोर साहू, राजू साहू फिंगेश्वर,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नंदनी साहू,भाजपा किसान मोर्चा गरियाबंद जिला अध्यक्ष विरेंद्र साहू,मनीष देवांगन, मुस्ताक सुलडा, डॉ मुन्ना खान,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,उपाध्यक्ष अनिल जगवानी,भाजयुमो नेता किशोर देवांगन,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,मनीष देवांगन, महिला नेता धनमती साहू, ललिता बाई, दुकलहिन साहू, मीना बाई, लताबाई साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्राम-नगरवासी शामिल थे।

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने जन्मदिन की अवसर पर आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएँ देने वाले सभी लोग साथ पांच प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे, किसी तरह का अन्य महंगा उपहार ,बुके की जगह बुक (पुस्तकें)जरूरतमंद विद्यार्थियों को दे जिससे वे बुकों को अध्य्यन कर अपना भविष्य गढ़े और संकल्प लें कि मैं पौधों को रोपित कर उनकी देखभाल करुंगा।

उन्होंने कहा कि भेंट में आये पौधों को मैं स्वयं विभिन्न स्थानों पर रोपित करूंगा, जिससे वे पौधे आने वाले वर्षों में पेड़ बनकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाएं, जो कि वर्तमान समय में सबसे आवश्यक है। श्री साहू ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण इस कदर प्रदूषित और असंतुलित हो चुका है कि उसका खामियाजा वर्तमान में पूरा विश्व भुगत रहा है।  आने वाले वर्षों में स्थिति और भयावह हो जाएगी, जो हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए काफी संकटदायक होगी।

 इस संभावित संकट को रोकने के लिए हर किसी को पूरी इमानदारी से अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। इससे हम प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ- साथ हमारी आने वाली पीढिय़ों का जीवन भी सुरक्षित रख पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news