गरियाबंद

जतमई-घटारानी में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़
03-Jul-2023 3:22 PM
जतमई-घटारानी में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जुलाई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश, प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। इस वजह से यहां प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है। पर्यटन की दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य में 100 से अधिक स्थान, पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं। मानसून के दौरान जब प्रदेश के जलाशय में पानी लबालब भरा होता है, जलप्रपातों का नजारा अलौकिक होता है, तो इसकी खूबसूरती में चार चांद आ जाती है। इन्हीं पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में से एक गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध जतमई और घटारानी जल प्रपात का मनमोहक झरना है जो छत्तीसगढ़ में पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यह झरने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रायपुर से 85 कि.मी. दूर स्थित है। यह दोनों झरने लगभग एक दूसरे से 10 किमी दूर स्थित है और चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है।

छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक होते ही लगातार तीन दिनों तक रिमझिम बारिश हुई है। इसके कारण सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर थे। बारिश होने के कारण कई जलप्रपात में भी पानी नजर आया। 

इसी से आकार्षित होकर रविवार को भी जतमई और घटरानी का दर्शन करने एवं जलप्रताप का आनंद लेने श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखी गई। हालांकि यहां के जलप्रपात में पानी नहीं होने के कारण श्रद्धालु एक बार निराश जरूर हुए, लेकिन उनमें उत्साह कम नहीं हुआ। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news