गरियाबंद

जेंजरा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 साल पहले मिली थी युवती की लाश
03-Jul-2023 3:40 PM
जेंजरा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 साल पहले मिली थी युवती की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/गरियाबंद, 3 जुलाई।
राजिम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम जेंजरा में संदिग्ध अवस्था मिली लोमेश्वरी साहू के मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में लोमेश्वरी साहू के मौत को लेकर ससुराल पक्ष पर लगाए गए हत्या के आरोप झूठे निकले। पुलिस ने खुलासा किया कि लोमेश्वरी की हत्या उसके ससुराल वालों ने नहीं बल्कि गांव के ही 41 साल के जवाहरलाल साहू ने एक तरफा प्यार के चलते की थी। आरोपी से पूछताछ और घटना की छानबीन में इसके पुख्ता सबूत पुलिस को मिल गए है। रविवार को एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने मामले का खुलासा किया।

एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मृतका के परिजन, पंचान और ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान मृतिका की पुत्री ने पुलिस को बताया कि जेन्जरा निवासी जवाहरलाल साहू उसकी मां के ऊपर गलत नियत रखता था तथा नहाने जाते समय रास्ता रोककर प्यार का इजहार करता था। मौत के पहले ये बात माँ ने ही उसे बताई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जवाहरलाल साहू से पूछताछ की। पहले आरोपी गलत जवाब देकर पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि लोमेश्वरी से प्यार करता था, सुबह शौच के दौरान उसे रोका था। मना करने पर आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी। दो साल पहले 20 नवंबर 2021 को मृतका की लाश मिला थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news