गरियाबंद

शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण
03-Jul-2023 8:52 PM
शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोमा के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून 2023 को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा पहली एवं छठी में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया। साथ ही कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में ग्राम कोमा के सरपंच भुनेश्वरी बंजारे, अध्यक्षता गोविंद राम साहू वरिष्ठ नागरिक, विशिष्ट अतिथि नीरा साहू जनपद सदस्य, शिक्षाविद पारखदास साहू, धनु राम साहू पंच विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच भूनेश्वरी बंजारे ने कहा शिक्षा से ही अज्ञानता को दूर किया जा सकता है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। विशिष्ट अतिथि नीरा साहू ने पालकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजें। शिक्षाविद पारखदास साहू ने उपस्थित जन समुदाय एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय में शत-प्रतिशत दाखिला हो, कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित ना रहे। प्रधान पाठक मोहित मिश्रा एवं विनय जोशी ने शाला प्रवेश उत्सव मनाने के बारे में सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही शाला प्रबंधन विकास समिति प्राथमिक शाला कोमा द्वारा पदोन्नत हुए शिक्षक रेखु राम साहू, कमला बंदे मैडम एवं भारतीय साहू मैडम को श्रीफल, वस्त्र ,कलम, डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। तीनों शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को 10000 नगद प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधान पाठक मोहित मिश्रा, शिक्षक किशोर निर्मलकर, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला विनय जोशी, शिक्षिका चंद्ररेखा साहू, मधुबाला वर्मा, दीप्ति मिश्रा गंडेचा, पिंकी पटेल, तेजस्विनी ध्रुव, सत्या कुटारे, शाला प्रबंधन समिति दोनों विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष जागेश्वर साहू, झड़ी राम साहू उपाध्यक्ष रेमीन तारक, धन्नुराम साहू, कुमार राम साहू गोवर्धन साहू, केजू राम साहू, कुंती साहू, शकुन तारक, पूर्णिमा साहू, अनीता साहू, गोवर्धन साहू, बिसहत साहू, सुकालु राम साहू, डाली नाग वंशी, त्रिवेणी साहू, तुलसी तारक, लता साहू, सुरेखा विश्वकर्मा, प्रियंका तारक सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व पालकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक किशोर निर्मलकर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news