गरियाबंद

डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मान
03-Jul-2023 8:53 PM
डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। नवापारा नगर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित इस दिवस के अवसर पर नवापारा नगर के डॉक्टर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर बलजीत सिंह एवं अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र गदिया मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण एवं सामूहिक आरती गान कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही प्रभु सेवा है। सेवा करने के अनेक माध्यम हो सकते हैं जिसमें मैं भी चिकित्सा सेवा के माध्यम से सेवा करता हूं जब रोगी व्यक्ति निरोग हो जाता है तो मुझे आत्मिक सुख मिलता है।

डॉ राजेंद्र गदिया ने कहा कि यह अवसर वर्ष में एक बार आता है और हम सभी चिकित्सक एक मंच में होते हैं जिसमें नगर एवं अंचल के चिकित्सक गण उपस्थित होते हैं यह समय हर्ष एवं यादगार के क्षण होते हैं। हम सभी डॉक्टर बलजीत से प्रेरणा लेकर नए जोश के साथ सेवा कार्य में लग जाते हैं। यह दिन चिकित्सकों की एकता को और भी मजबूत करता है। श्री सालासर सुंदरकांड जन कल्याणकारी एवं हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा ने कहा कि डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. गोपाल केला, डॉ प्रकाश गुप्ता, डॉ टीएन रमेश, डॉ राजेंद्र गदिया, डॉ पुनीत गोस्वामी, डॉ. सौरभ भांडगे, डॉ तेजेंद्र साहू, डॉ श्रीचंद्र रावलानी, डॉ जीवन ज्योत सिंह, डॉ रमेश सोनसायटी, डॉ अंजनी जैन, डॉ रामचंद्र मैहर, डॉ उमेश भोई, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ सियाराम तारक, डॉ. फूलजी साहू, डॉ डाली साहू, डॉ भावना साहू, डॉ रेशमा साहू, डॉ तोषण साहू, डॉ भूपेश्वरी साहू, डॉ आशीष यदु, डॉ हरीश साहू, डॉ रमशिला  साहू, डॉ कमलजित साहू, डॉ सतरूपा साहू, डॉ कुलदीप साहू आदि का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति तथा सालासर हनुमान चालीसा समिति संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक पवन यदु, मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम कुमार साहू, सुमित पंजवानी, ओम प्रकाश शर्मा, नंदकिशोर राठी, भूपेंद्र चंद्राकर, नेमीचंद साहू, गुलाब साहू, पप्पू साहू, धनराज साहू, कुलेश्वर चक्रधारी, मनहरण शर्मा, भूपेंद्र साहू, अध्यक्ष कविता इसरानी, उपाध्यक्ष आरती काबरा, तारिणी शर्मा, डाली निषाद, गीता साहू, ईशा देवांगन, पिंकी साहू, मोहनी साहू, लक्ष्मी साहू, साक्षी कंसारी, दीपांजलि गोस्वामी, रिया कंसारी, वासनी साहू, मुस्कान साहू, छाया साहू, चंचल तारक, तनीषा तारक, अनु शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कुमार सोनसायटी एवं आभार व्यक्त डॉ तेजेंद्र साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news