गरियाबंद

किसान जन चौपाल में शामिल हुए पूर्व सांसद चंदूलाल
05-Jul-2023 3:02 PM
किसान जन चौपाल में शामिल हुए पूर्व सांसद चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जुलाई।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ग्राम पंचायत लोहरसी में भाजपा द्वारा आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ग्रामीणों द्वारा पूर्व सांसद का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 

श्री साहू ने चौपाल लगाकर किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि इस कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का नारा खोखला साबित हुआ। ऐसी कोई उपलब्धि या विकास छत्तीसगढ के लोगों के लिए नहीं किया जिसे गर्व महसूस हो चाहे वह राज्यसभा चुनाव में अन्य प्रान्तों के लोगों राज्य सभा में भेजा जाना हो या बोरे बासी खाना हो या भौंरा बांटी खेलना हो, इसे विकास की श्रेणी में नही गिना जा सकता। भूपेश सरकार द्वारा साढ़े चार वर्षों में केवल भ्रष्ट्राचार का विकास किया है, नकली शराब बेचकर और ओवर रेट कमीशन का खेल करके सबसे बड़ा घोटाला शराब घोटाला दो हज़ार करोड़ रूपए का किया है। छत्तीसगढ़ में पांच हजार करोड़ रूपए का चावल घोटाला जिसकी रिकवरी जारी है। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ घोटाला ही किया है। 

भ्रष्ट्राचार की ऐसी आंधी चली कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया लोक सेवा आयोग और व्यापम जैसे संस्थानों की विश्वनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। 

श्री साहू ने केन्द्र सरकार के जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे देश और विश्व पटल पर मोदी सरकार की लोकप्रियता बढ़ी हुई है, जो हमारे देश के लिए गौरव की बात है। भाजपा की सरकार लोक कल्याण कारी योजनाओं और गरीब कल्याण के लिए संकल्पित है केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाकर सभी घरों पर शौचालय निर्माण कराया गया। गरीब के सपनों को साकार करने के लिए आवास योजना लागू किया गया। जल जीवन मिशन लागू करके सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध की चिन्ता भी देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है। भाजपा उम्मीदों का सवेरा है। 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘एकदेश, एक विधान, एक प्रधान’ का संकल्प आजादी के 70 साल बाद पूरा हो पाया है, वहीं अनुच्छेद 370 और 35ए से आजादी के बाद धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब देश के बाकी हिस्से के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। देश के साथ कश्मीर के कदम से कदम दशकों के फासले को कम करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार ने विकास की दौड़ में पीछे छूट रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर 70 साल की टीस खत्म की।

मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि हम सभी के आस्था, श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का केन्द्र भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर आयोध्या में  बनाया गया। 
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी सोमप्रकाश साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता रामूराम साहू, भाजपा नेता बोधन राम साहू, युवा नेता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता धनीराम साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, किसान मोर्चा महामंत्री शेखर साहू, पुष्कर तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, जीवन साहू, दिलीप शर्मा, ईश्वरी पटेल, पुरन साहू, लोकेश कुमार साहू, मकसूदन तिवारी, मोहन लाल साहू, भूषण साहू, पोषण साहू, छगन पटेल, दिलीप यादव, युगेश्वर निर्मलकर, कोमल साहू सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय खरे द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news