गरियाबंद

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर एमपी से गिरफ्तार
06-Jul-2023 8:34 PM
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर एमपी से गिरफ्तार

8 आरोपी डायरेक्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके  हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 जुलाई। बलौदाबाजार थाना भाटापारा शहर पुलिस ने चिटफंड कंपनी सांई सुंदरम मालवा परिवार के आरोपी डायरेक्टर विक्रम सिंह को शाजापुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। निवेशकों को विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी। पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए चिटफंड कंपनी के 8 आरोपी डायरेक्टरों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है।

पूरे जिले में इस चिटफंड कंपनी द्वारा 3000 से अधिक निवेशकों से लगभग 3 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक राशि की ठगी की गई। साथ ही कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से चिटफंड कंपनी से कुल 1299 आवेदन, रकम वापसी के लिए किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि साईं सुंदरम मालवा परिवार रियल स्टेट लिमि. का एक आरोपी डायरेक्टर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश में छिपा हुआ है। आरोपी विक्रम सिंह बहुत चालाक है। वह गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना लगातार बदलता रहता है। फिलहाल अभी शाजापुर मध्यप्रदेश में कहीं छिपा हुआ है।

उक्त सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम शाजापुर मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया, साथ ही सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकाने का पता कर शाजापुर रवाना हुई दूसरी टीम के साथ साझा किया जा रहा था। पुलिस टीम की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आपसी समन्वय से आरोपी का शाजापुर मध्य प्रदेश में छिपने के ठिकाने निश्चित सुराग मिल गया, तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त पते पर जाकर आरोपी विक्रम सिंह को दबोच लिया गया। तत्पश्चात आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूर्ण कर, आरोपी को 4 जुलाई को थाना भाटापारा शहर लाया गया है।

चिटफंड कंपनी साईं सुंदरम मालवा परिवार रियल स्टेट लिमि. द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रुपयों को निर्धारित अवधि में दोगुना करने का लालच देकर जमा करवाया गया और समयावधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त रकम को वापस नहीं किया गया। कि प्रार्थी रामायण यादव निवासी ग्राम धौराभाठा कि रिपोर्ट पर उक्त चिटफंड कंपनी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 420,34 भादवि छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 ईनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 पंजीबद्ध किया गया है। जिले में इस चिटफंड कंपनी द्वारा 3111 से निवेशकों से ?3,45,23,429 राशि की ठगी की गई है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा कुल 1299 आवेदन में लगभग 2,28,45,525 रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टर विक्रम सिंह (44 )से अभी पूछताछ जारी है। पूर्व में चिटफंड कंपनी के 8 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक चिटफंड कंपनी के 9 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली  है, जिसके आधार पर प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।

आरोपी द्वारा कई स्थानों पर अचल संपत्ति भी अर्जित किया गया है, जिसकी जानकारी प्राप्त कर कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news