गरियाबंद

संविदा कर्मचारी अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने निकाली विशाल रैली, माँगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
08-Jul-2023 7:29 PM
संविदा कर्मचारी अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने निकाली विशाल रैली, माँगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 जुलाई। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर 3 जुलाई से जारी अनिश्चित कालीन आंदोलन के पांचवे दिन 54 विभागों के संविदा कर्मचारियों के सहित धरना स्थल गाँधी मैदान से मुख्य मार्ग तिरंगा चौक से होते हुए कलेक्टर परिसर तक अपनी एक सूत्रीय नियमितीकरण मांग को लेकर रैली निकाल आवाज बुलंद किया, जिसमें सैकड़ों संविदा कर्मचारियों के साथ महिला कर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर रावण भाठा में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सर्व विभागीय संयुक्त मोर्चा प्रंतीय आव्हान पर सामूहिक अवकाश लेकर  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे शामिल होकर संयुक्त मोर्चा में शामिल होकर विशाल रैली निकाल कलेक्टर परिषर पहुँच सयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम  कलेक्टर प्रतिनिधी बतौर अपर कलेक्टर को अलग-अलग आवेदन का ज्ञापन सौंप कर  जल्द जल्द मांग को शासन तक पहुँचाने का निवेदन किया गया।

 संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक प्रदीप वर्मा ने बताया की कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा अपनी पांच सूत्रीय मांग केंद्र के समान महगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, पेंशन, संविदा अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण को लेकर पूर्व से चली आ रही मांग सरकार द्वारा सिर्फ आश्वाशन बन कर रह जाने से व्यथित होने व सरकार द्वारा दिया गया महंगाई भत्ता ऊट के मुह में जीरा जो आज भी केंद्र द्वारा देय महगाई भत्ता से कम होने व नियत तिथि से देय नहीं होने से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।

उसी तरह कांग्रेस के जन घोषणा पत्र दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पुरा वादा के 11 बिंदु में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का वादा करके सरकार साढ़े चार साल से ढाक के तीन पात की कहावत चरितार्थ हो रहा है, आज तक संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की बाट जोह रहे है, संविदा कर्मचारी संघ के जिला संयोजक गिरी राज वर्मा, चंद्रहास श्रीवास ने बताया की कैबिनेट के मीटिंग से संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के संबंध मे कोई फैसला नही लिए जाने, से काफी व्यथित है साथ ही तथा राज्य शासन के वादा खिलाफ के कारण जब तक नियमितिकरण नहीं किया जाता तब तक अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी रहेगा।

अनिश्चित कालीन हड़ताल के पांचवे दिन रैली पश्चात् 10 तारीख से जिला भर के सभी संविदा कर्मचारी राजधानी रायपुर तुता धरना स्थल पर शामिल होंगे, संयुक्त मोर्चा एवं संविदा कर्मचारियों हजारों की संख्या में रैली में शामिल हुए,  भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी के हड़ताल में शामिल होने से जिला एवं ब्लॉक के सभी शासकीय कार्यालय सुने रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news